Election 2022 : इन 5 राज्यों में चुनाव होंगे या नहीं, फैसला जनवरी में.. लेकिन टालेंगे नहीं !
इसके बाद तय होगा कि चुनाव कराए जाएं या नहीं। आपको बात दें, सोमवार को चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की। इसमें यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब व मणिपुर में ओमिक्रॉन पर चर्चा हुई है।
नई दिल्ली : पांच प्रदेशों में अगले वर्ष चुनाव होने हैं और देश कोरोना की तीसरी लहर के सामने खड़ा है। ऐसे में चुनाव आयोग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जनवरी, 2022 में एक और बैठक करेगा। इसके बाद तय होगा कि चुनाव कराए जाएं या नहीं। आपको बात दें, सोमवार को चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की। इसमें यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब व मणिपुर में ओमिक्रॉन पर चर्चा हुई है।
आयोग की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में ओमिक्रॉन, चुनावी राज्यों और वैक्सीन पर बात हुई है।
आपको बता दें, इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद चुनाव आयोग ने कहा था कि राज्यों का दौरा और जांच के बाद ही चुनाव का निर्णय होगा।
नहीं टलेंगे चुनाव
चुनावों टालने से कई तरह की समस्या सामने आ सकती है। राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो चुका है या होने वाला है। राष्ट्रपति शासन लगाना होगा। इसके लिए काफी लंबी कवायद करनी होगी। ऐसे में आयोग रैली और प्रचार को लेकर कडा कदम उठा सकता है लेकिन चुनाव टालेंगे नहीं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :