यूपी चुनाव 2022: नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद ही हो पाया अन्नदाता किसानों का सम्मान- राधा मोहन सिंह
बलिया। भारतीय जनता पार्टी किसान प्रकोष्ठ द्वारा जिला किसान सम्मेलन रविवार को फेफना विधानसभा क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल फेफना के प्रांगण में संपन्न हुआ।
बलिया। भारतीय जनता पार्टी किसान प्रकोष्ठ द्वारा जिला किसान सम्मेलन रविवार को फेफना विधानसभा क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल फेफना के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री भारत सरकार, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह रहे।
उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही असली मायने में किसानों का सम्मान हो पाया है। हालांकि सरदार पटेल, लाल बहादुर शास्त्री और अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किसानों के लिए प्रयास किया पर उन्हें समय नहीं मिला। बाकी किसी ने अन्नदाता किसानों के बाबत नहीं सोचा। देश और प्रदेश में युवराज कहे जाने वालों ने थोड़ा भी नहीं सोचा। कहा कि देश का सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश लम्बे समय तक भ्रष्टाचार, माफिया, आतंक, तुष्टिकरण आदि अनेक प्रकार की समस्याओं से ग्रस्त था ।
पूर्व की सरकारों ने प्रदेश के विकास पर ध्यान न देकर केवल अपने वोट बैंक के विकास के लिए तुष्टिकरण की राजनीति की। कहा कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद प्रदेश ने न ही अपनी खोई हुई सांस्कृतिक विरासत को पुनः प्राप्त किया बल्कि विकास के नए स्तम्भ भी स्थापित किए। कहा कि 2017 में जब योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें तो उन्होंने प्रदेश को प्रत्येक तरह से सामर्थ्यवान और समृद्ध राज्य बनाने, मत, मजहब की राजनीति का खात्मा करने और उत्तर प्रदेश को संकीर्ण राजनीति से मुक्त करने का संकल्प लिया। किसानों के सम्मान की भी इबारत लिखी।
इसे भी पढ़ें –हरदोई जनपद में आयोजित हुआ समाजवादी पार्टी का प्रबुद्ध समाज विशाल सम्मेलन
उन्होंने अखिलेश सरकार और योगी सरकार के आंकड़े बता यह बताया कि किसानों की बेहतरी सरकार कितना सोचती है। कहा बलिया के विकास के लिए जितना काम योगी की सरकार ने किया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। योगी जी की सरकार ने बलिया के विकास के लिए यहां हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाएं संचालित की हैं। कहा योगी ने सरकार की किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना को सफलीभूत लागू किया। मुख्य अतिथि का स्वागत फेफना विधायक व प्रदेश के उपेंद्र तिवारी ने किया।
किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने अभार व्यक्त किया। इस मौके पर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, विधायक संजय यादव, विधायक धनन्जय कन्नौजिया, विधायक सुरेंद्र सिंह, विजय बहादुर दूबे,आलोक शुक्ला, प्रदीप सिंह,राजीव मोहन चौधरी, माधव प्रसाद, नन्द लाल सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह, संजय मिश्र, अवलेश सिंह, मारकण्डेय पटेल, वंशनारायण राय, अंजनी सिंह, सच्चिदानन्द सिंह, सत्येन्द्र सिंह, राजेश सिंह, अजय सिंह, पंकज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू व संचालन किसान मोर्चा के महामंत्री अभिजीत तिवारी ने किया।
सांसद कुशवाहा ने कहा तीसरी बार भी विधायक और मंत्री बनेंगे उपेंद्र
किसान सम्मेलन को संबंधित करते हुए सलेमपुर के सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया। उन्होंने भाषण के दौरान कहा कि फेफना विधानसभा क्षेत्र में उपेंद्र तिवारी द्वारा कराए गए विकास को देख यह विश्वास हो गया है कि वह तीसरी बार विधायक और प्रदेश सरकार में दोबारा मंत्री बनेंगे। इसको सुनते ही सबके चेहरे खिल उठे। हालांकि उन लोगों के चेहरे पर थोड़ी शिकन दिखी जो अपने नाम के आगे फेफना विधानसभा के वरिष्ठ नेता लिख टिकट की अपेक्षा मन में पाले हैं.
रिपोर्ट – आसिफ जैदी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :