जौनपुर में आगामी चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन में तैयारियां शुरु
जौनपुर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपने को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए तमाम तरह की तैयारियां करना शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन परिसर स्थित मैदान में बलवा ड्रिल का रिहर्सल कराया गया।
ये भी पढ़ें – गुंडागर्दी। उत्तर प्रदेश की पुलिस रैली में व्यस्त…अपराधी लूटपाट व अपहरण में मस्त
जिसमें लगभग सभी थानों की फोर्स और अन्य पुलिस विभाग के लोग शामिल रहे। पुलिस का मानना है कि जनपद में किसी तरह की विकट स्थिति उत्पन्न होने पर हम किस तरह से उसे निपट सके इसके लिए रिहर्सल समय-समय पर कराया जाता है। इसी कड़ी में आज रिहर्सल कराया गया है जो कि बहुत बेहतर है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रतिसार निरीक्षक ने बताया कि आज पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का रिहर्सल कराया गया है लगभग सभी थानों के पुलिसकर्मी फायर ब्रिगेड के लोग एलआईयू के लोग सभी को इसमें शामिल किया गया है यह रिहर्सल पुलिस द्वारा समय-समय पर किया जाता है।
जिससे कि यदि हमारे सामने कोई दंगाई या बलवा करने वाले लोग आ जाए तो उसे कैसे निपटा जा सकता है उसके संबंध में यह रिहर्सल कराया गया है जो कि बहुत बेहतर तरीके से हुआ है लगभग 10 टीमें इस में काम करती हैं जिनमें सभी का तालमेल काफी अच्छा रहा है जनपद में पर्याप्त फोर्स उपलब्ध है यदि कोई इस तरह की घटना होती है तो हमारी टीम में उससे निपटने में सक्षम है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :