फिरोजाबाद। ओमिक्रॉन मामलों को देखते हुए सरकार के साथ-साथ पुलिस सख्त

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में कल से ही (25 दिसंबर से) ही रात्रि 11 से सुबह 5:00 बजे तक का कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसको कर्फ्यू के नियमों को

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में कल से ही (25 दिसंबर से) ही रात्रि 11 से सुबह 5:00 बजे तक का कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसको कर्फ्यू के नियमों को पालन कराने के लिए सीओ तथा पुलिस के टीम बाजारों में गस्त कर माइक पर सूचना दे रही है कि कर्फ्यू का टाइम शुरू हो गया है।  जो भी दुकाने खुली है वह बंद कराई जा रही है।

इसे भी पढ़ें –दही में मौजूद लैक्टोज बैक्टीरिया आपको दिला सकता हैं स्किन की इन बिमारियों से निजात

सीओ का कहना है कि आज पहला दिन है इसलिए सख्ती नहीं की जा रही है। जो भी चाय की दुकान और अन्य दुकानें खुली पाई जा रही उन्हें बंद कराया जा रहा है। क्योंकि आज पहला दिन है इसलिए बहुत ज्यादा सख्ती नहीं की जा रही है। लोगों को आगाह किया जा रहा है कि वह कोरोना के विस्तार को रोकने के लिए अपने घरों में चले जाएं तथा एहतियात बरतें।

रिपोर्ट – बृजेश राठौर

Related Articles

Back to top button