दस हजार लोग लाओ टिकट ले जाओ! दुआरे आई बारात तब समधिन को लगी.. कुछ ऐसा है यूपी कांग्रेस का हाल
कांग्रेस ने टिकट दावेदारों को टारगेट दिया है कम से कम 10000 लोगों को पार्टी से जोड़ने का। फिलहाल 100 दावेदारों को बात दिया गए अहै कि कैसे करना है टारगेट पूरा।
लखनऊ : सूबे के चुनाव में जहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नेता अपना पसीना बहा रहे हैं वहीं कांग्रेस अभी भी प्रयोग करने में लगी है। प्रियंका गांधी इन्ही प्रयोगों के जरिए जीत का स्वाद चखना चाहती हैं। कांग्रेस ने टिकट दावेदारों को टारगेट दिया है कम से कम 10000 लोगों को पार्टी से जोड़ने का। फिलहाल 100 दावेदारों को बात दिया गया है कि कैसे करना है टारगेट पूरा।
अब इससे पार्टी कैसे जीत जाएगी ये कांग्रेस के रणनीतिकार ही बात सकते हैं। लेकिन इससे दिक्कत ये है कि दावेदार कैसे इतनी संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ें। अब तक तो लोग बाकी के दलों से जुड़ भी चुके होंगे। प्रियंका गांधी ने बेशक अच्छा प्लान बनाया है लेकिन इसे पिछले साल जमीन पर उतारना था।
पार्टी नेताओं के मुताबिक लखनऊ की 8 विधानसभा सीटों के लिए कई आवेदन आए हैं। सभी को टारगेट थमा दिया गया है कि पहले 10000 लोगों को जोड़कर दिखाइए फिर फैसला होगा टिकट का।
फिलहाल पार्टी उम्मीदवारों पर मंथन कर रही है। नेताओं का कहना है कि कांग्रेस मजबूती से मैदान में उतरेगी जिससे खोई जमीन को हासिल कर सके।
प्रियंका गांधी पार्टी संगठन के पेंच कस रही हैं, लेकिन चुनावी दौर में ये कवायद कितनी कारगर होगी ये आने वाला समय ही बता सकता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :