मिग 21 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत
राजस्थान। जैसलमेर में शुक्रवार रात वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह जानकारी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
राजस्थान। जैसलमेर में शुक्रवार रात वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह जानकारी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। घटना में पायलट की मौत हो गई। जैसलमेर के एसपी अजय सिंह ने बताया कि सैम थाने के डेजर्ट नेशनल पार्क इलाके में फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मौके पर पहुंच गई है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अकेले इसी साल कई मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो चुके हैं।
पायलट की मौत पर दुख जताते हुए वायुसेना ने कहा, ‘यह बेहद दुखद है कि इस विमान हादसे में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई। हम शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।
बार-बार होने वाले हादसों के कारण इन्हें पहले से ही उड़ता हुआ ताबूत कहा जाता है। 1971 से अप्रैल 2012 के बीच 482 मिग क्रैश हुए। इसमें 171 पायलट, 39 नागरिक और आठ सैनिक मारे गए। सरकार ने मई 2012 में संसद में इसकी घोषणा की। सरकार मिग-21 दुर्घटना के लिए मानवीय भूल और तकनीकी खराबी दोनों को जिम्मेदार ठहराती है। हालांकि मिग लड़ाकू विमानों के बेड़े को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है। यह प्रक्रिया पिछले कई सालों से चल रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :