Omicron से डरना जरूरी है, वैक्सीन की दोनों खुराक ली फिर भी हो गया ओमिक्रॉन

ये बात हम हवा में नहीं बोल रहे बल्कि ये डाटा केंद्र सरकार ने जारी किया है। आपको बता दें, 183 ओमिक्रॉन संक्रमितों पर रिसर्च के बाद सामने आया कि 10 में से 9 संक्रमित दोनों डोज ले चुके हैं।

नई दिल्ली : ओमिक्रॉन उन्हें भी संक्रमित कर रहा है, जो वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं। आप अगर ये सोच रहे हैं कि डोज लेने के बाद आप बाहुबली बन चुके हैं तो संभल जाइए हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देश में हर 10 संक्रमित में से 9 ऐसे हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली थीं, इसके बाद भी वो ओमिक्रॉन के शिकार हो गए। ये बात हम हवा में नहीं बोल रहे बल्कि ये डाटा केंद्र सरकार ने जारी किया है। आपको बता दें, 183 ओमिक्रॉन संक्रमितों पर रिसर्च के बाद सामने आया कि 10 में से 9 संक्रमित दोनों डोज ले चुके हैं। केंद्र का कहना है कि वैक्सीन इस नए खतरे के लिए पर्याप्त नहीं है।

ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022: योगी को दोबारा CM बनाने के लिए बीजेपी के चाणक्य करेंगे मशक्कत

हमें आप से सिर्फ इतना कहना है कि मास्क और सैनिटाइजेशन से दूरी मत बनाइए ये ही आपको और आपके परिवार को संक्रमण से बचा सकता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कहते हैं कि, 87 फीसदी ओमिक्रॉन संक्रमित पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं। जबकि 3 ने बूस्टर डोज भी ली थी, इसके बाद भी वो ओमिक्रॉन की चपेट में आए। हैरत की बात ये है कि जिन 187 लोगों पर ये अध्ययन हुआ उनमें से सिर्फ 4 ने वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं ली। 73 के टीकाकरण के बारे में स्पष्ट नहीं है जबकि 16 वैक्सीनेशन के पात्र नहीं थे। वहीं 2 को आंशिक टीका लगा था।

ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022: बीजेपी के केशव कहिन… मोदी सरकार नही होती तो देश बर्बाद हो जाता

भूषण ने कहा कि 27 फीसदी संक्रमितों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

symptoms of Omicron Corona

कोविड19 टास्क फोर्स के चीफ डॉ. वीके पॉल ने कहा, ये वैरिएंट डेल्टा से कहीं अधिक संक्रामक और जानलेवा है। कोई व्यक्ति संक्रमण की चपेट में है तो परिवार को खतरा काफी अधिक है।

Related Articles

Back to top button