Omicron की दहशत : यूपी में टाले जाएं चुनाव, अब EC हालात देखने के बाद लेंगे निर्णय
चुनाव में कोरोना की तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए पार्टियों की चुनावी रैलियों पर रोक लगाई जाए। प्रचार दूरदर्शन और समाचार पत्रों के माध्यम से करें। पीएम चुनाव टालने पर विचार करें, क्योंकि जान है तो जहान है।
नई दिल्ली : कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की आहट को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को सलाह दी कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव टाल दिए जाएं और साथ ही ये भी कहा कि चुनावी रैलियों पर बैन लगे। इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि, यूपी में हालात का जायजा लेने अगले सप्ताह चुनाव आयोग की टीम यूपी जाएगी। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022: बीजेपी की जन विश्वास यात्रा होगी अंतिम यात्रा – राजपाल यादव
आपको बात दें, इलाहाबाद हाइकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई थी। कोर्ट ने आयोग से यूपी में रैलियों पर फौरन रोक लगाने और चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया था।
ये भी पढ़ें :चुनाव 2022 : ओवैसी की धमकी- योगी मठ चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों पर, तुम्हें बचाने कौन आएगा?
क्या कहा हाईकोर्ट ने
न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने ओमिक्रॉन पर चिंता जाहिर करते हुए हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयुक्त को सलाह दि थी कि चुनाव में कोरोना की तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए पार्टियों की चुनावी रैलियों पर रोक लगाई जाए। प्रचार दूरदर्शन और समाचार पत्रों के माध्यम से करें। पीएम चुनाव टालने पर विचार करें, क्योंकि जान है तो जहान है।
कोर्ट ने कहा, संभव हो सके तो फरवरी में होने वाले चुनाव को एक-दो माह के लिए टाल दें, क्योंकि जीवन रहेगा तो चुनावी रैलियां, सभाएं आगे भी होती रहेंगी। जीवन का अधिकार हमें भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में भी दिया गया है।
हाईकोर्ट ने कहा था कि 24 घंटे में 6 हजार नए मामले मिले। 318 लोगों की मौतें हुई। समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :