Harbhajan Singh Retirement: हरभजन ने देश के लिए चटकाए 711 विकेट

हरभजन दूसरे ऐसे स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में 400 से अधिक विकेट लिए। इससे पहले दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने यह करनामा कर दिखाया था। भज्जी ने 103 टेस्ट मैच खेले और 417 विकेट लिए।

मुंबई : ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सिंह ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने संन्यास का एलान किया है। आपको बता दें, हरभजन ने 23 साल में 711 विकेट चटकाए हैं। हरभजन ने लिखा- सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज जब मैं उस खेल से विदा लेता हूं। इस खेल ने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया।

ये भी पढ़ें : भारत में लांच होने से पहले ही Citroen C3 का डिज़ाइन हुआ रिवील, यहाँ देखिए कार का इंटीरियर लुक

हरभजन ने यूट्यूब पर वीडियो जारी कर कहा- जालंधर की तंग गलियों से टीम इंडिया के टर्बनेटर का पिछले 25 साल का सफर बहुत ही खुबसूरत रहा है। जब भी मैं इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरा हूं उससे बड़ी प्रेरणा मेरे लिए जिंदगी में कुछ और नहीं है।

ये भी पढ़ें :चुनाव 2022 : ओवैसी की धमकी- योगी मठ चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों पर, तुम्हें बचाने कौन आएगा?

अब नया क्या करने वाले हैं भज्जी

रिपोर्ट्स के मुताबिक हरभजन जल्द ही किसी आईपीएल टीम के कोच की भूमिका में नजर या सकते हैं। भज्जी लंबे समय से टीम से बाहर हैं। उन्होंने साल 2016 में अंतिम मैच खेला था। काफी समय से भज्जी के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं।

शानदार रहा करियर

हरभजन दूसरे ऐसे स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में 400 से अधिक विकेट लिए। इससे पहले दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने यह करनामा कर दिखाया था। भज्जी ने 103 टेस्ट मैच खेले और 417 विकेट लिए। वनडे की बात करें तो 236 वनडे में उन्होंने 269 विकेट चटकाए। इकोनॉमी की बात करें तो ये 4.31 थी। जबकि 28 टी-20 मैच में भज्जी ने 25 विकेट गिराए। आईपीएल में भज्जी ने 163 मैच में 150 विकेट अपने नाम किए हैं।

Related Articles

Back to top button