चुनाव 2022 : ओवैसी की धमकी- योगी मठ चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों पर, तुम्हें बचाने कौन आएगा?

याद रखना मेरी बात को। हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा और हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा। हम मुसलमान वक्त के तिमार से खामोश जरूर हैं, मगर याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे। अल्लाह... अपनी ताकत के जरिए तुम्हारी अंतिम को नेस्तनाबूद करेंगे। और हम याद रखेंगे। हालात बदलेंगे।

लखनऊ : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन यानि की AIMIM ये पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक रही है और इसके अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी जमकर आग उगल रहे हैं। 12 दिसंबर को जनाब कानपुर में थे, इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं तो उन पुलिस के लोगों से कहना चाहता हूं, याद रखना मेरी बात को। हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा और हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा। हम मुसलमान वक्त के तिमार से खामोश जरूर हैं, मगर याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे। अल्लाह… अपनी ताकत के जरिए तुम्हारी अंतिम को नेस्तनाबूद करेंगे। और हम याद रखेंगे। हालात बदलेंगे। जब कौन बचाने आएगा तुमको? जब योगी अपने मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे। जब कौन आएगा? हम नहीं भूलेंगे।’ ये वीडियो अब सूबे में तेजी से फैल रहा है।

Owaisi

 

ये भी पढ़ें : चुनाव 2022 : चित्रकूट मंडल में योगी-मोदी राम भरोसे, सपा की आंधी में बचेगा किला ?

जानिए क्या कहा ओवैसी

पुलिस वालों पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, हमारी दाढ़ी तुम्हें नफरत क्यों है, 80 साल के बूढ़े से तुम ये हरकत (दाढ़ी नोचने की बात) करते हो, मैं पुलिस के उन लोगों से कहना चाहता हूं, याद रखो इस बात को कि हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा, हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा, याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं, हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे। हम याद रखेंगे, हालात बदलेंगे, जब कौन बचाने आएगा तुमको, जब योगी अपने मठ में चलें जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे, जब कौन आएगा। हम नहीं भूलेंगे, हम याद रखेंगे।’

Asaduddin Owaisi

 

ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 । जानिए आपके ‘नेता जी’ आज कहां चलाने वाले हैं ‘शब्दों के बाण’

इसपर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘छोटा ओवैसी पुलिस को 15 मिनट हटाने को बोलता है और हिंदुओं को धमकी देता है। बड़ा ओवैसी पुलिस को खुलेआम धमकी देता है।

12 दिसंबर को कानपुर में दिया बयान

ओवैसी ने 12 दिसंबर को कानपुर के GIC ग्राउंड, लाल इमली चौराहे पर आयोजित शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने ये भड़काऊ बयान दिया था।

 

Related Articles

Back to top button