सीतापुर: आनलाइन धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधी गैंग के 06 सदस्य गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में घटित हो रहे साइबर अपराधों पर नियंत्रण हेतु थाना अटरिया पर पंजीकृत अभियोगों के अनावरण हेतु टीमों का गठन कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में घटित हो रहे साइबर अपराधों पर नियंत्रण हेतु थाना अटरिया पर पंजीकृत अभियोगों के अनावरण हेतु टीमों का गठन कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन के के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी. सिंह के निकट पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गठित स्वाट व सर्विलांस/साइबर तथा थाना अटरिया की संयुक्त पुलिस टीमों द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इसे भी पढ़ें – पीएम जी देखिए! किसान सम्मान निधि का नहीं मिल पा रहा लाभ, बिचौलियों का है बोलबाला
अभियुक्तों के कब्जे से 120 अदद कूटरचित आधार कार्ड,100 अदद कूट रचित पैन कार्ड 1650 अदद फर्जी आईडी से जारी सिम कार्ड दो अदद जमीन की रजिस्ट्री 02 अधद लैपटाप,एक अदद डेक्सटाप (कम्प्यूटर),तीन अदद प्रिन्टर,44 अदद डेबिड कार्ड,तीन अदद क्रेङिट कार्ड,01 अदद मोटरसाइकिल,एक अदद जियो फाइवर,01 अदद कार्ड स्कीमर,तीन अदद पेनड्राइब,10 अदद बिल,25 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
19 दिसमबर को वादीगण श्री रामनरेश सिंह नि0 बेरसा थाना अटरिया जनपद सीतापुर व अन्य ग्रामीणो द्वारा थाना अटरिया मे आकर सूचना दी कि इनके गांव मे कुछ महीने पूर्व रविन्द्र प्रजापति आदि आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर उनका आधार लिया गया व मशीन मे अंगुठा लगवाया गया और बिना उनकी जानकारी के बैंक मे खाता खोलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आनलाइन धोखा धङी करके रूपये का आदान प्रदान किया गया। उक्त सूचना के आधार पर थाना अटरिया पर मु0अ0सं 282/21 व 283/21 अन्तर्गत धारा 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया था।
पंजीकृत अभियोगों के यथाशीघ्र अनावरण के क्रम में थाना अटरिया व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचनाओं/साक्ष्यों आदि के आधार पर भगौतीपुर चौराहे के पास से XUV 300 चार पहिया वाहन में सवार चार अभियुक्तों व TVS राइडर मोटरसाइकिल पर सवार दो अभियुक्तों को संदिग्ध कूटरचित दस्तावेज/सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, जिसके सरगना संजय व साहिल है। हम लोगो के कुछ साथी गांवं मे जाकर आयुष्मान कार्ड खोलने के बहाने से भोले भाले लोगो से मशीन मे अंगुठा लगवाकर आधार कार्ड लेकर उनका एक्सिस बैंक मे खाता खुलवाया जाता था तथा इन खातो में फर्जी तरीके से एक्टिवेट कराये गये मोबाइल नम्बर को रजिस्टर कराते है ।
खाता धारको को बिना बताये कि उनका खाता खुल चुका है, बैंक अकाउंट की पासबुक/एटीएम कार्ड व रजिस्टर मो0नं0 का सिम कार्ड गिरोह के अन्य साथी को बेच देते है। गिरोह के सरगना साहिल संजय व तनुज के द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर इन खातो का प्रयोग भोले भाले लोगो से छल करके उनका वालेट व बैंक खातो से पैसा इन खातो मे ट्रांजेक्शन कराकर वालेट, नेट बैंकिग के माध्यम से बिना खाता धारक की जानकारी के रूपये निकाल लेते है। इन गिरोह के द्वारा लखनऊ, इलाहाबाद व प्रदेश के अन्य कई जनपदो तथा बिहार राज्य तक मे अपराध किया गया है व अपराध से बड़ी मात्रा मे धन व सम्पत्ति अर्जित की गयी है।
रिपोर्ट –पंकज कश्यप
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :