निर्भया गैंगरेप: तिहाड़ जेल ने चारों दोषियों से पूछा, बताओ- आखरी बार परिवार से कब मिलना है ?
दिल्ली के दिल दहला देने वाले निर्भया गैंगरेप कांड के दोषियों की फांसी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कोर्ट की ओर से डेथ वारंट जारी किए जाने के बाद अब यह तय माना जा रहा है कि चारों ही दोषियों को निर्धारित तिथि 3 मार्च को फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। जिसको लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने चारों दोषियों को लिखित रूप में सूचना दी है कि उन्हें जब भी अपने परिवार से मिलना हो, तो वह जेल प्रशासन को बता दें।
जेल प्रशासन के नए आदेश में इस बात की भी जिक्र किया गया है कि मुकेश और पवन अंतिम मुलाकात कर चुके हैं। जबकि अक्षय और विनय से भी परिजनों से अंतिम मुलाकात के लिए कहा जा चुका है। साप्ताहिक मुलाकात चारों की अभी भी बाकी है। ऐसे में उन्हें जब भी मुलाकात करनी हो, तो वे उस बारे में जेल प्रशासन को सूचित कर दें।
बताते चलें कि अगर निर्भया कांड के चारों दोषियों मुकेश, विनय, अक्षय और पवन को अगर 3 मार्च को फांसी होती है, तो वह अपने परिवार से आखिरी बार मुलाकात करेंगे। वहीं इस गैंगरेप के तीन दोषी मुकेश, विनय और अक्षय फांसी से बचने के लिए राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दे चुके हैं और वह खारिज हो गई है। जबकि पवन के पास अभी भी विकल्प बचा हुआ है।
हालांकि अगर वह दया याचिका दाखिल नहीं करता है, तो इन आरोपियों को 3 मार्च को फांसी पर लटका दिया जाएगा और अगर ऐसा नहीं होता है, और पवन दया याचिका दाखिल करता है। तो 3 मार्च की फांसी टल सकती है। इसके अलावा पवन के पास क्यूरेटिव पिटीशन का भी विकल्प है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :