भाजपा जन विश्वास यात्रा: बागपत पहुंचें केशव प्रसाद मौर्य, खाली दिखीं कुर्सियां
हेलीकॉप्टर से आज बागपत पहुँचेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, तैयारियां पूर्ण
भाजपा की जन विश्वास यात्रा व रैली की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। बागपत के बड़ौत के जनता वैदिक पीजी डिग्री कॉलेज के मैदान में इस यात्रा का भव्य स्वागत भी होगा किया जाएगा। यहां पर यह यात्रा एक सभा में तब्दील हो जाएगी जिसे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सम्बोंधित करेंगे ।
शामली- बागपत बॉर्डर यानी ककड़ीपुर चैकपोस्ट पर इस यात्रा के स्वागत में भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे । कार्यकर्ताओं द्वारा शामली से इस यात्रा के बागपत पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। जन विश्वास यात्रा पर पुष्पवर्षा भी की जाएगी । फिलहाल जेवी कॉलेज के मैदान में इस सभा की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है।
इसे भी पढ़ें – सपा- आरएलडी रैली: स्कॉर्पियो की टैंपू से भिड़ंत, 5 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल
पुलिस अधिकारियों ने सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है । मैदान की ओर आने वाले सभी रास्तों पर पुलिसबल तैनात किया है। वहीं हैलीपैड की सुरक्षा के लिए भी अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है। जनपद बागपत व आसपास से पुलिसबल को लगाया गया है । सघन चेकिंग के बाद ही लोगों को सभास्थल के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।
यात्रा के संयोजक डॉ नीरज कौशिक ने बताया कि इस सभा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचेंगे। जोकि जनसभा को सम्बोधित करेंगे । अब देखना ये है कि आज चौधरी चरण सिंह की 119वी जयंती भी है और बागपत चरण सिंह की कर्मभूमि रही है । आज किसानो के गढ़ और जाटलैंड से डिप्टी सीएम किसानों को क्या उपहार देते है यहां मंच से किसानों के लिए बागपत जनपदवासियों के लिए क्या घोषणा करते है, इस पर सबकी निगाहें टिकी है ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :