यूपी चुनाव 2022 : बसपा का इलेक्शन मोड ऑन, 100 उम्मीदवारों के नाम पर माया की मुहर
माया ने कहा, बीजेपी कहती है कि चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतने वाली है, इसमें हमें कोई ज़्यादा दम नज़र नहीं आता है। बीजेपी चुनाव होने से कुछ समय पहले ताबड़तोड़ असंख्य घोषणाएं, शिलान्यास, अधकच्चे कार्यों का उद्घाटन व लोकार्पण नहीं करती।
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने आज लखनऊ में आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 100 उम्मीदवारों के नामों पर अपनी मुहर लगा दी है। जनसभाओं में चयनित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो रही है। उम्मीदवारों को अपने विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया जा रहा है। वहीं अयोध्या के कथित भूमि घोटाले पर माया ने कहा कि ये गंभीर मामला है। इस मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दखल दे।
ये भी पढ़ें : अरे सुनिए बहन जी! आपका ये जिला पंचायत सदस्य तो बड़ा बवाली है
माया ने कहा, बीजेपी कहती है कि चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतने वाली है, इसमें हमें कोई ज़्यादा दम नज़र नहीं आता है। बीजेपी चुनाव होने से कुछ समय पहले ताबड़तोड़ असंख्य घोषणाएं, शिलान्यास, अधकच्चे कार्यों का उद्घाटन व लोकार्पण नहीं करती।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :