लखीमपुर खीरी: लगातार बारिश के चलते गांव बना टापू, अब ग्रामीणों को नाव का सहारा

लखीमपुर. पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते करनाली और मोहना नदी उफान पर है इसके चलते लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कोतवाली के दर्जनों गांव में नदी का पानी घुस गया है नवा पिंड और जनकपुरी गांव पूरी तरीके से टापू में तब्दील हो गए हैं गांव में आने जाने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है नदी के बढ़े हुए जलस्तर से इस इलाके के दर्जनों गांव में पानी घुसने की समस्या पैदा हो गई है।

जिसके चलते लगभग सात हजार की आबादी प्रभावित है नदी के जलस्तर को देखते हुए लोगों में भय का माहौल बना हुआ है लोगों का कहना है पिछले तीन-चार दिन से जलस्तर नदी का अचानक से बढ़ गया है नदी का पानी गांव तक पहुंच गया है इन लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गांव में आने जाने के लिए नाव ही सहारा है।

अगर कोई बीमार हो जाता है तो भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है ग्राम वासियों का कहना है हर वर्ष यह इलाका बाढ़ से प्रभावित रहता है लेकिन शासन प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिलती है ना ही सरकार की तरफ से गांव में शौचालय बनाए गए हैं इसको लेकर लोगों और छोटे-छोटे बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button