पंजाब में जारी किसानों के आंदोलन से कई ट्रेनें प्रभावित, आज पंजाब मेल और कल कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त

पंजाब के फिरोजपुर रेल मंडल में किसानों का आंदोलन जारी है। ऐसे में 204 एक्सप्रेस ट्रेनें और 43 पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हैं। मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 11 ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ा है।

पंजाब के फिरोजपुर रेल मंडल में किसानों का आंदोलन जारी है। ऐसे में 204 एक्सप्रेस ट्रेनें और 43 पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हैं। मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 11 ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ा है।

इसे भी पढ़ें – गर्म पानी पीने से पाचन क्रिया रहेगी स्वास्थ्य व आपके शरीर को मिलेंगे ये सभी लाभ

20 और 21 दिसंबर को पांच जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहीं, जबकि छह ट्रेनें अल्प दूरी के लिए चलाई गईं। अब 22 दिसंबर को पंजाब मेल और 23 दिसंबर को कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

वहीं, कई ट्रेनों को जालंधर और लुधियाना में रोका जाएगा। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार और रेलवे के प्रतिनिधि किसान संगठनों से वार्ता कर रहे हैं। उम्मीद है जल्द ही यात्रियों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button