भारत में फरवरी में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाए हैं की  भारत में वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से फरवरी 2022 में कोविड की नई लहर आ सकती है।कोरोना की तीसरी लहर को लेकर वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाए हैं की  भारत में वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से फरवरी 2022 में कोविड की नई लहर आ सकती है।

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाए हैं की  भारत में वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से फरवरी 2022 में कोविड की नई लहर आ सकती है।स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, संक्रमण को काबू करने की रणनीति पर सभी को एकजुट होकर काम करना होगा।

इसे भी पढ़ें – जनसंख्या पर योगी के मंत्री का बयान, कहा हम दो-हमारे तीन…कुल मिलाकर पांच होने चाहिए’

इसके लिए कंटेनमेंट जोन चिन्हित करें, टेस्ट, ट्रैक और सर्विलांस पर जोर देना होगा।केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन स्वरूप डेल्टा से तीन गुना ज्यादा संक्रामक है, लिहाजा राज्य त्वरित फैसला लेते हुए रात्रि कर्फ्यू और कंटेनमेंट जोन बनाने जैसे जरूरी उपायों के लिए अलर्ट रहें।

इस बीच, मंगलवार रात तक देश में ओमिक्रॉन के 220 संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली में मंगलवार को 24 सहित देशभर में 50 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

Related Articles

Back to top button