सीतापुर. भीषण गर्मी में विद्युत विभाग की खुलेआम चल रही है मनमानी, उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश

सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में भीषण गर्मी में विद्युत विभाग खुलेआम मनमानी कर रहा है जिसका नतीजा उपभोक्ता झेल रहे है। विद्युत के नाम केवल बिजली के कटे पिटे तार बिछे है।

ताजा मामला सीतापुर जनपद के नैमिष पावर हाउस क्षेत्र के औरंगाबाद का है इतनी भीषण गर्मी में जहां पर 24 घंटे में लगभग 1 से 2 घंटे बिजली दी जाती है साथ ही में बिजली का इतना लो वोल्टेज आता है कि उपभोक्ताओं को पंखे चलते है तो डोलते है बल्ब में केवल लाल लाइन दिखाई पड़ती है ना तो बल्ब में उजेला है ना ही पंखा चल पाता है।

साथ ही में उपभोक्ताओं का आरोप है कि जेई विद्युत विभाग को फोन मिलाया जाता है मगर उनका फोन रिसीव नहीं होता है अगर रिसीव भी हो जाता है तो लो बोल्टज को क्या कर सकते हैं कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं ऐसे में उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है वही औरंगाबाद ग्राम पंचायत में जो ट्रांसफार्मर लगाया गया है उसमें चिंगारियां उठा करती हैं तार टूट कर गिरते रहते है आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं किस तरह से विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आ रही है।

वही ग्राम प्रधान औरंगाबाद के पति ने बताया है कि हमारे यहां बकैना फीडर से लाइन जोड़ दी गई है तभी से लाइट की ये दिक्कत उठानी पड़ रही है इसके पहले औरंगाबाद फीडर से लाइन चल रही थी जो कि सही आ रही थी हमारा विद्युत विभाग से अनुरोध है कि औरंगाबाद फीडर से मेरी लाइन जोड़ दिया है वरना हम लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे ।

Related Articles

Back to top button