मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने शुुरू किया NEET UG व PG के सीटो पर काउंसलिंग
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 15% NEET UG सीटों और 50% NEET PG सीटों के लिए काउंसलिंग देगी। आयोग ने शनिवार को चार राउंड
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 15% NEET UG सीटों और 50% NEET PG सीटों के लिए काउंसलिंग देगी। आयोग ने शनिवार को चार राउंड – ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मोप अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड में काउंसलिंग आयोजित करने की घोषणा की। एमसीसी ने यह भी कहा कि एआईक्यू काउंसलिंग का दौर पूरा होने के बाद राज्यों को एआईक्यू की कोई भी सीट वापस नहीं की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – पाक प्रायोजित फेक न्यूज पर एक्शन, 20 एंटी इंडिया यूट्यूब चैनल बैन
बता दें कि नीट 2021 में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, एमसीसी ने अभी तक नीट काउंसलिंग की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है। विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग mcc.nic.in पर आयोजित की जाएगी।
नीट काउंसलिंग 2021 5 एमसीसी द्वारा किए गए बदलाव
- 15% NEET UG सीटों और 50% NEET PG सीटों के लिए NEET काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी। AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ मॉप अप राउंड और AIQ स्ट्रे वेकेंसी राउंड।
- उम्मीदवारों का नया पंजीकरण एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड में ही किया जाएगा। एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड में उम्मीदवारों के लिए कोई नया पंजीकरण नहीं होगा।
- अखिल भारतीय कोटे की सीटें जो पहले राउंड 2 काउंसलिंग के बाद राज्यों को लौटाई जाती थीं, अब मॉप अप और स्ट्रे वेकेंसी राउंड में भरी जाएंगी।
- अपग्रेडेशन और फ्री एग्जिट विकल्प केवल नीट काउंसलिंग के पहले राउंड में ही उपलब्ध होंगे। दूसरे दौर में जगह दिए जाने पर उम्मीदवार पदोन्नति के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
- दूसरे दौर की काउंसलिंग में आवंटित सीटों के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को इस्तीफा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी और वे काउंसलिंग के किसी भी दौर में भाग लेने के लिए अपात्र होंगे। हालांकि, जो उम्मीदवार राउंड 2 में आवंटित स्थान में शामिल नहीं होते हैं, वे केवल मॉप-अप राउंड में नए पंजीकरण के अधीन काउंसलिंग के अगले दौर के लिए पात्र होंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :