महाराजगंज में बीती रात SSB जवान की नदी में डूबने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र स्थित भारत नेपाल की सीमा पर बीती रात गश्त के दौरान नदी के किनारे पैर फिसलने से नदी में डूबकर एक एसएसबी के जवान की दर्दनाक मौत हो गई।
महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र स्थित भारत नेपाल की सीमा पर बीती रात गश्त के दौरान नदी के किनारे पैर फिसलने से नदी में डूबकर एक एसएसबी के जवान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक जवान जम्मू कश्मीर का बताया जा रहा है। जबकि घटनास्थल से नेपाल से तस्करी का डीजल और पेट्रोल भी बरामद हुआ है जिससे यह प्रतीत होता है कि तस्करों द्वारा नेपाल से डीजल पेट्रोल की तस्करी रोकते समय दुर्घटना घटित हुई है।
इसे भी पढ़ें – मैदान पर मैच खेलते-खेलते अकस्मित इस खिलाडी को होने लगा सीने में दर्द, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती
जिससे एसएसबी जवान की नदी में डूबने से मौत हो गई वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई और जांच शुरू कर दी है। कोल्हुई थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा स्थित जोगियाबारी बॉर्डर आउट पोस्ट पर तैनात जम्मू कश्मीर निवासी 35 वर्षीय एसएसबी जवान मोहम्मद हुसैन बीती देर रात भारत नेपाल सीमा के बटइडिहा गांव के समीप गस्त पर था।
गहरे पानी में डुबने से जवान की मौत
इसी दौरान नेपाल से बहकर भारत में प्रवेश करने वाली डंडा नदी पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में चला गया जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई।
वही मौके पर भारी मात्रा में गैलनो में डीजल व पेट्रोल बरामद हुआ है माना जा रहा है कि नेपाल से आने वाले तेल तस्करों से मुठभेड़ के दौरान यह घटना घटित हुई है। लेकिन पुलिस एवं एसएसबी के अधिकारी इस मामले की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
एसपी का कहना है कि एसएसबी की जवान की मौत नदी में डूबने से हुई है। पूरे घटना की एसएसबी द्वारा विभागीय जांच की जाएगी। जिसके बाद जांच में जो भी इस तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :