बरेली। पात्रों को नही मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, 30 से 40 हजार रुपयों की कर रहे मांग

बरेली में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र नागरिक दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर, डूडा विभाग व नगर पालिका अधिकारी पात्रों को नही दे रहे तरजीह अपात्रों से रकम लेकर कर दे रहे सरकारी सुविधाएं ऐसा असल पात्रों ने लगाया आरोप ।

बरेली में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र नागरिक दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर , डूडा विभाग व नगर पालिका अधिकारी पात्रों को नही दे रहे तरजीह अपात्रों से रकम लेकर कर दे रहे सरकारी सुविधाएं ऐसा असल पात्रों ने लगाया आरोप। जिलाधिकारी से मिलकर मांगा न्याय ।

इसे भी पढ़ें – हमीरपुर। भव्य रामकथा कलश यात्रा में रामजन्म भूमि मंदिर की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

बरेली में सरकारी तंत्र के अधिकारी शासन को भले ही वाह वाही लूटने बाली रिपोर्ट बनाकर भले ही बेबकूफ बना रहे हो, लेकिन असल मे तस्बीर इसके बिल्कुल विपरीत है , सरकारी कागजों में सत्ताधारी सरकार भले ही दाबे कर रही है कि सरकारी लाभकारी योजनाएं गरीबों तक पहुंच रही हैं लेकिन गरीब वहीं का वहीं है लाचार और वेवस।

जिला स्तर के अधिकारी उनकी कोई बात सुनने को तैयार नही।

प्रदेश सरकार के साथ सरकारी तंत्र के चंद अफसर भले ही सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचने के दावे कर रहे हों लेकिन सच्चाई कुछ और ही है अकेले जिला बरेली की तहसील  फरीदपुर के ही दर्जनों गरीब परिवारों ने प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में होने बाली बंदर बांट को उजागर कर दिया, पात्रों का आरोप है कि इस योजना की सच्चाई यह है कि जो अपात्र है।

वह लोग डूडा अधिकारियों व नगर पालिका अधिकारियों से सांठगांठ कर इस योजना का सीधा लाभ ले रहे है जबकि असल पत्र 4-  -5 वर्षों से अधिक समय से अधिकारियों दफ्तरों के चक्कर काट- काट कर थक गए है। लेकिन कहीं कोई सुनने को तैयार नही है।

Related Articles

Back to top button