बरेली से विपक्ष पार्टियो पर बरसे वरुण गांधी, अपने निजी धन से करता हुं आर्थिक मदद

बरेली के बहेडी अपने संसदीय क्षेत्र मे पंहुचे सांसद वरुण गाँधी ने ब्लाक दमखोदा के गाँव सिगौती, मलकपुर,  भट्टी गौटिया,  बहादुरगंज, हसनपुर, कुडारिया, भंगा ,आदि गाँवो का दौरा कर लोगो की समस्याओ को सुना वही सांसद ने कहा मै एक क्रान्तिकारी नेता हूं।

बरेली के बहेडी अपने संसदीय क्षेत्र मे पंहुचे सांसद वरुण गाँधी ने ब्लाक दमखोदा के गाँव सिगौती, मलकपुर,  भट्टी गौटिया,  बहादुरगंज, हसनपुर, कुडारिया, भंगा ,आदि गाँवो का दौरा कर लोगो की समस्याओ को सुना वही सांसद ने कहा मै एक क्रान्तिकारी नेता हूं। मै अन्याय को होते नही देख सकता जो भी आप लोगो की मदद करता हू वह अपने निजी धन से करता हू।

सांसद  वरुण गाँधी ने कई गावो के मन्दिरो के निर्माण हेतू आर्धिक मदद भी दी सांसद ने गाँवो मे युवाओ के खेलकूद के यंत्रो के लिये धन भी दिया सांसद ने कहा मै देश के हर उस ब्यक्ति के साथ हूँ जिसके साथ अन्याय हो रहा है।

इसे भी पढ़ें – प्रदेश सरकार ने रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त को पत्र लिखकर निषाद समाज के आरक्षण पर मार्गदर्शन की मांग की

किसानो के गन्ने के रुपये बढाने के लिये सरकार से किसी सांसद विधायक की हिम्मद नही हुई लेकिन केवल वरुण गाँधी ने गन्ने के रेट बढाने का मुद्दा उठाया । क्योकि उन नेताओ को डर लगता है कि हमारा टिकट कट जायेगा पद चला जयागा इस जनता की आवाज अगर जनप्रतिनिधि नही उठायेगा तो कौन उठायेगा मुझे कोई फरक नही पड़ता टिकट कटने से मेरे परिवार ने निर्दलिये भी चुनाव जीते है और कभी हारे नही है।

मै टिकट के स्वार्थ मे झूठ नही बोलूगा जो सच है वही बोलूगा सरकार तो आती जाती रहती है लेकिन जो आपने मुझे सम्मान दिया है इसे मै कभी नही भूल सकता पिछले चुनाव मे महागंठबन्धन के बाद भी जिला बरेली मंण्डल मे  2.50 लाख बोटो से भी ज्यादा बोटो से जीता हूं।

मौजूद रहे जैल सिंह ढाकन लाल गंगवार अतर सिंह राठौर जसबाल बाँवी  गुरविन्दर सिंह अर्पित राज कक्कड़ मुकेश गंगवार इस्मत जौहारी ओमकार मंगलसेन नहीम छेदालाल मौर्या पंकज चौधारी चिन्तामण्डी राठौर  आदि कार्यकर्ता मैजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button