बलिया। भारतीय किसान संघ का आरोप, धान क्रय केंद्र को हो रही धांधली

बलिया। खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां क्रय केंद्र पर हो रही धांधली जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर  भारतीय किसान संघ  बलिया इकाई के  नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।

बलिया। खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां क्रय केंद्र पर हो रही धांधली जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर  भारतीय किसान संघ  बलिया इकाई के  नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।

जिलाधिकारी को संबोधित एक पत्रक सौंपा जिसमे धान क्रय केंद्र पर हो रही धांधली को समाप्त करके सुचार रूप से  न्यूनतम समर्थन मूल्य, योजना के अंतर्गत धान क्रय केंद्रों को सक्रिय, किए जाने की मांग व पी.सी.एफ के क्रय केंद्रों पर बोरे की अनुपलब्धता, वह मील नहीं एलॉट होने के कारण ख़रीद पूरी तौर पर बंद होने का आरोप लगाया है।

आरोप यह है कि प्राइवेट संस्थाएं सिर्फ बिचौलियों से ही धान खरीद रही है, तथा जो क्रय केंद्र क्रियाशील भी है।

प्रतिदिन 100 से 150 कुंतल ही धान क्रय  प्रत्यक्ष रूप से कर रहे हैं शेष बिचौलिए से खरीद कर प्रतिदिन की निर्धारित न्यूनतम खरीद पूरी कर रहे हैं, इन सभी समस्याओं के साथ ही साथ कृषि रक्षा इकाईयो पर रासायनिक  ,खर पतवार, नाशी दवाएं उपलब्ध कराने, नहरों को पूरी क्षमता से संचालित कराने, नलकूपों शीघ्र ठीक कराने विद्युत कटौती दिन में नहीं कराने आदि समस्याओं के निदान की शीघ्र  मांग की है।

Related Articles

Back to top button