बरेली। चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन किसान दिवस के रूप में मनाएगी राष्ट्रीय लोक दल
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर पूर्व विधायक अशफ़ाक़ अली खान आज बरेली पहुंचे और 23 दिसम्बर को अलीगढ़ के इगलास में होने वाले चौधरी चरण सिंह (Charan Singh) के जन्म दिन को किसान दिवस के रूप में मनाए जाने की बात कही।
बरेली। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर पूर्व विधायक अशफ़ाक़ अली खान आज बरेली पहुंचे और 23 दिसम्बर को अलीगढ़ के इगलास में होने वाले चौधरी चरण सिंह (Charan Singh) के जन्म दिन को किसान दिवस के रूप में मनाए जाने की बात कही।
बरेली पहुंचे रालोद के पूर्व विधायक अशफ़ाक़ अली खान ने कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके जाने में ही हित है और पार्टी नेतृव के निर्देश अनुसार ही काम करेंगे और प्रदेश में परिवर्तन की लहर लाएंगे।
इसे भी पढ़ें – महराजगंज। भवन मरम्मत के नाम पर छात्रों से हर छह माह में लाखों रुपये अवैध वसूली का आरोप
उन्होंने आगे मेरठ की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मेरठ में फौज के सूबेदार के साथ पुलिस ने बदसलूकी की जो सूबेदार शरद पर सीना ताने खड़े रहते है। देश की रक्षा करते उनके साथ भाजपा सरकार में स्थानीय पुलिस बदसलूकी करती इस सरकार को पहले प्रदेश फिर देश से उखाड़ फेंकने की सख्त जरूरत है।
गठबंधन में कितनी सीटों की साझेदारी के सवाल पर रालोद नेता ने कहा यह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच की बात है जल्द इसका खुलासा किया जाएगा।
बरेली जिले की बात तो हम यह चाहेंगे के बरेली में रालोद के निशान से जिले में हमारा एक प्रतिनिधित्व करने वाला चेहरा होना जरूरी है जिसके लिए हम राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी से बात करेंगे के बरेली जिले से एक सीट पर रालोद का प्रत्याशी होना चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :