महराजगंज। भवन मरम्मत के नाम पर छात्रों से हर छह माह में लाखों रुपये अवैध वसूली का आरोप

महराजगंज जिले के घुघली के डीएवी नारंग इंटर कॉलेज में डीएम के निर्देश के दो सदस्यीय टीम जांच करने पहुंची। आरोप है कि डीएवी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 से 12 तक प्रति छात्र 700 रुपये की अवैध वसूली छात्रों से हो रही।

महराजगंज (Maharajganj) जिले के घुघली के डीएवी नारंग इंटर कॉलेज में डीएम के निर्देश के दो सदस्यीय टीम जांच करने पहुंची। आरोप है कि डीएवी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 से 12 तक प्रति छात्र 700 रुपये की अवैध वसूली छात्रों से हो रही। 6 से 8 तक मिड डे मील में भी गोलमाल का आरोप है। महाराजगंज (Maharajganj) के घुघली थाना क्षेत्र स्थित डीएवी नारंग इंटर कॉलेज में सोमवार को दो सदस्यीय टीम जांच करने पहुंची।

इसे भी पढ़ें – कर्मचारियों की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ें हुए पुष्कर

टीम में राजकीय हाईस्कूल विश्वनाथपुर के प्रधानाचार्य राधेश्याम व सहायक अध्यापक हरिश्चंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि डीएम के निर्देश के बाद आज स्कूल में जांच की जा रही है। आरोप की की डीएवी इंटर कॉलेज में भवन मरम्मत के नाम पर प्रति छात्र 700 रुपये वसूला जाता है। वहीं मिड डे मील में भी गोलमाल की शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच टीम के पहुंचने के बाद विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।

मिड डे मील में बच्चों के जवाब से उड़े जांच टीम के होश

जांच टीम जब मिड डे मील के बारे में पूछताछ करने पहुंची तो बच्चों के जवाब सुनके उनके होश उड़ गए। जांच टीम में शामिल सहायक अध्यापक हरिश्चंद्र विश्वकर्मा के कक्षा 6 के छात्राओं से पूछा तो बच्चों ने बताया कि इस स्कूल में मीनू के मुताबिक कभी खाना नही मिलता।

सिर्फ चावल सोयाबीन की सब्जी और तेहरी ही मिलता है। जब टीम ने पूछा रोटी, फल व दूध मिलता है या नही तो बच्चों ने बताया कि उन्हें कभी भी रोटी, फल व दूध मिड डे मील में नही मिला।

इस संबंध में जब महाराजगंज (Maharajganj) जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश के बाद घुघली के डीएवी नारंग इंटर कॉलेज में टीम जांच करने पहुंची है।

भवन मरम्मत के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली, मिड डे मील में अनियमितता समेत कई बिंदुओं पर जांच हो रही है। जांच टीम के रिपोर्ट को डीएम को सौंपा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई होगी।

Related Articles

Back to top button