बरेली। दो दिवसीय दौरे पर बहेड़ी पहुंचे भाजपा सांसद वरुण गांधी

जिला पीलीभीत बहेडी से सांसद वरुण गाँधी अपने संसदीय क्षेत्र बहेडी विधान सभा मे दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे सांसद ने ब्लाक दमखोदा के गाँव रोहनिया ,घाटगाँव, चौडेरा ,मिलक याकूबगंज , शिवनगारिया, ठिरिया नथमल आदि गाँवो मे जाकर जनता की समस्याओ को सुना

बरेली। जिला पीलीभीत बहेडी से सांसद वरुण गाँधी (Varun Gandhi) अपने संसदीय क्षेत्र बहेडी विधान सभा मे दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे सांसद ने ब्लाक दमखोदा के गाँव रोहनिया, घाटगाँव, चौडेरा, मिलक याकूबगंज, शिवनगारिया, ठिरिया नथमल आदि गाँवो में जाकर जनता की समस्याओ को सुना। वही सांसद ने कहा मै अकेला पूरे देश मे एक ऐसा सांसद हूँ। जिसने किसानो की आवाज उठाई और तीनो कृषि कानून सरकार को वापस लेना पडे।

इसे भी पढ़ें – जौनपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी 1500 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

सांसद वरुण गांधी  (Varun Gandhi) ने कहा मैने एम एस पी पर भी मैने संसद मे आवाज उठाई है और जब तक सरकार एम एस पी कानून नही बनाती मै किसानो की यह लडाई लड़ता रहूगां। मै किसी पद या टिकट का भूखा नही मै जनता के हक की लडाई हमेशा लड़ता रहूगा मै वो नेता नही जो पद और टिकट के लिये दिन रात किसी एक दल की चाटूकरिता करते है।

देश के लगभग 99 प्रतिशत नेता भ्रष्ट हैं

मै झूठ को झूठ और सत्य को सत्य कहने की हिम्मत रखता हूँ मेरी आत्मा जिन्दा है क्योकि मै एक ईमानदार नेता हूँ देश मे 99./. नेता भ्रष्ट है मैने युवाओ के हक मे भी आवाज उठाई जब टी ई टी का परीक्षा का पेपर लीक हुआ तब भी मै देश के युवाओ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खडा था। जब कोरोना आया तो किसी सांसद विधायक ने अपने घर से निकले की हिम्मत नही की केवल वरुण गाँधी (Varun Gandhi) ने अपने क्षेत्र के लोगो को अपने निजी धन से आँक्सीजन सिलेण्डर व आँक्सीजन काँन्स्नट्रेटर मुफ्त वितरण किये।

नेता सिर्फ वोट लेना जानते हैं

लोगो को दो करोड़ रुपये की मुफ्त दवा वितरण की वो भी अपने निजी धन से क्या वाकी सांसद विधायको की जिमेदारी नही बनती या केवल वोट लेना जानते है जो नेताओ के कभी पैर मे चप्पल सवित नही थी आज वो अरवो रुपये की कोठी मे रहते है कालोनिया काट रहे है क्या इसी को राजनीति कहते है मै ऐसी गंन्दी राजनीति नही करता वही सांसद ने कहा मै निजीकरण के खिलाफ हूं आज सारे सरकारी विभागो को बेचा जा रहा है।

जब सरकारी विभाग ही नही रहेगे तो आपके बच्चो को सरकारी नौकरी कौन देगा आज मै पीलीभीत मे संविदा आशा बहू आगंनबाडी से मीडिंग करुगा मै इनको सरकारी करने के लिये अंन्दोलन करुगा क्या पाँच हजार मे यह कैसे अपना परिवार को पालेगी सरकार को वेरोजगार युवाओ पर ध्यान देने की जरुरत है जब तक नौकरी नही जब तक सरकार दस हजार वेरोजगारी भत्ता दे।

सरकार कार्यक्रम मे मैजूद रहे सरदार जैल सिंह ढाकन लाल गगवार गुरविन्दर सिंह ओमकार मंगलसेन चिन्तामंडी राठौर छेदालाल मौर्या पंकज चौधारी नहीम इस्मत जौहारी मुकेश गंगवार शान्ति पाल जसवाल  बाँवी आदि कार्यकर्ता मैजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button