बरेली। ठंड को देखते हुए अमन कमेटी ने गरीबों के लिए लिहाफ का किया वितरण

बरेली। ठंड को देखते हुए अमन कमेटी ने गरीबों के लिए लिहाफ का वितरण किया गया। जिससे ठंड से गरीबों को राहत मिल सके। अमन कमेटी द्वारा आज मोती लॉन वेंकट हॉल किला में 150 लोगों को रजाई का वितरण किया गया।

बरेली। ठंड को देखते हुए अमन कमेटी (Aman Committee) ने गरीबों के लिए लिहाफ का वितरण किया गया। जिससे ठंड से गरीबों को राहत मिल सके। अमन कमेटी (Aman Committee) द्वारा आज मोती लॉन वेंकट हॉल किला में 150 लोगों को रजाई का वितरण किया गया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के कर कमलों द्वारा रजाई वितरण कार्यक्रम किया गया।

इसे भी पढ़ें – सुल्तानपुर : अचानक छ्प्पर में आग लगने से महिला की जिंदा जलकर मौत, पसरा सन्नाटा

इसमें डॉ एस के अग्रवाल, सेठ विष्णु अग्रवाल भाई हरीश बिग जैसी पालीवाल मौलाना शहाबुद्दीन पाशा मियां नियाजी हाजी ओवैस खान अली रजा एडवोकेट अमन कमेटी (Aman Committee) के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कदीर अहमद ने इस्पेक्टर किला अरुण कुमार श्रीवास्तव तथा इंस्पेक्टर कोतवाली श्रीमान हिमांशु निगम वरिष्ठ पत्रकार शाहिद हुसैन अंसारी तथा चौकी इंचार्ज सराय चौकी जितेंद्र तोमर का शाल उड़ाकर इस्तकबाल किया।

अमन कमेटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को रजाई वितरण कार्यक्रम मोती लॉन बैंकट हॉल किला क्षेत्र मे आयोजित किया गया  गरीब लोगों को टोकन बांट के  दिए गए।

लिहाफ मोतीलाल वेंकट हाल के मालिक संजय बत्रा और देवेंद्र बत्रा के द्वारा तथा सेठ विष्णु अग्रवाल अंकुर अग्रवाल भाई हरीश विग हाजी ओवैस खान अली रजा खान एडवोकेट गुलाब सिंह राणा अहमद खान टीटू दिनेश बाजपेई ताजीम शमसी डॉ मुजीब सलमान शमसी हरीश धवन यशपाल सहगल राजेंद्र सिंह सिरोही अंगद सिंह के सहयोग से लिहाफ बाटे गए

Related Articles

Back to top button