सुल्तानपुर : अचानक छ्प्पर में आग लगने से महिला की जिंदा जलकर मौत, पसरा सन्नाटा

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बगियागांव में शनिवार देर रात बिस्तर पर सो रही महिला जिंदा जलकर खाक हो गई। दरअसल आवासीय छप्पर में एकाएक आग लग गई।

सुल्तानपुर (Sultanpur) : जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बगियागांव में शनिवार देर रात बिस्तर पर सो रही महिला जिंदा जलकर खाक हो गई। दरअसल आवासीय छप्पर में एकाएक आग लग गई, जबतक महिला उठती और जान बचाकर बाहर निकलती आग ने उसे अपनी आगोश में ले लिया था। वहीं आग की चपेट में आने से बाइक और गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गया।

इसे भी पढ़ें – कौशाम्बी। भाजपा विधायक ने पत्रकारों के खिलाफ दर्ज कराया झूठा मुकदमा

बताते चलें कि पूरी घटना सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बगियागांव की है। जहाँ गांव निवासी संजय के आवासीय छ्प्पर में शनिवार रात करीब 11 बजकर 45 मिनट के आसपास अज्ञात कारणों से आग लग गई। संजय की पत्नी तारा अपने चार वर्षीय बेटे के साथ घर के अंदर सो रही थी।

जबकि उसकी मां जुगरा (70) वर्ष मकान के ऊपर डाले गए छ्प्पर के नीचे चारपाई पर लेटी थी। संजय के घर से आग की लपटें उठता देख पड़ोसियों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोग निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए।

आग की लपटों ने ली जान

तो वही ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर तारा और उसके बेटे को सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन जुगरा देवी आग की चपेट में आने से झुलस गई और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि जुगरा काफी समय से बीमार चल रही थी जिसका परिवारीजन इलाज करा रहे थे। चलने फिरने में असमर्थ होने की वजह से वह खुद को बचा न सकी। मृतका के दो बेटे संजय और चंद्रभान है। वह अपने बड़े बेटे संजय के परिवार के साथ रहती थी।

साथ ही साथ अवगत कराते चले कि संजय परिवार के भरण पोषण के लिए दिल्ली में नौकरी करता है। अग्निकांड में बाइक के अलावा चारपाई और बिस्तर भी जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल अनिल सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल पर पहुँच कर विधिक कार्यवाही कर रहे हैं। तो वही ग्राम प्रधान कुलदीप यादव, श्यामू यादव देर रात तक मृतका के घर मौजूद रहकर परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।

Related Articles

Back to top button