सपा और राष्ट्रीय लोक दल पार्टी ने संयुक्त रूप से टूण्डला नगर में निकाली विशाल बाइक रैली
आगामी 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में आज सपा और राष्ट्रीय लोक दल पार्टी ने संयुक्त रूप से टूण्डला नगर में विशाल बाइक रैली निकाली।
आगामी 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में आज सपा और राष्ट्रीय लोक दल पार्टी ने संयुक्त रूप से टूण्डला नगर में विशाल बाइक रैली निकाली। इस रैली का शुभारंभ टूण्डला स्टेशन के पास फ्रेंड्स क्लब से किया गया।
इसे भी पढें – सीएम आदित्यनाथ ने राधे राधे से की मथुरा दौरे की शुरुआत
बाइक रैली देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर निकाली गई।जो नगर से होते हुए गांव गांव जाकर जनता को जागरूक करने का काम करेगी।
सुभाश चंद्र चौराहे पर लोकार्पण
सुभाष चौराहे पर सपा और आरएलडी कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह और सुभाष चंद्र बोस की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया। इस दौरान पूर्व विधायक राकेश बाबू ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,कि भाजपा सरकार किसान विरोधी,युवा विरोधी, और व्यापारी विरोधी सरकार है।
2022 के विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी और यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :