BJP पर अखिलेश यादव का हमला, बोले- यूपी में अब अनुपयोगी सरकार नहीं बचेगी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जहां बीजेपी चुनाव हारती है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जहां बीजेपी चुनाव हारती है। वहां ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया जाता है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि निषाद समाज को ठगा गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी को क्यों बचा रही है योगी सरकार? यूपी सरकार के सामने यह सबसे बड़ा सवाल है।
इसे भी पढ़ें – कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर शेयर की मेहंदी और चूड़े की तस्वीर, तो यूज़र ने पूछा डाला ऐसा सवाल
राज्य सरकार बदलेगी तो वहां भी बुलडोजर चलेंगे। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और हमारे समाजवादी पार्टी के नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद रोज शाम को रिकॉर्डिंग सुनते हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बेकार सरकार और क्या कर सकती है? यादव ने कहा, “यह भाजपा के गुस्से को दर्शाता है। वे जानते हैं कि ये लोग अब चुनाव हारने वाले हैं, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि समाजवादी जीत का रथ नहीं रुकेगा।” अखिलेश यादव ने उन पर ‘बेकार मुख्यमंत्री’ होने का आरोप लगाया।
इस अल्प मुख्यमंत्री शासन में युवाओं को रोजगार नहीं मिलता। साथ ही युवा भी परेशान है क्योंकि परीक्षा न होने से पेपर दिन-ब-दिन फाड़े जा रहे हैं। किसान आक्रोशित हैं और सरकार उनकी एक नहीं सुन रही है। अक्षम मुख्यमंत्री जानते हैं कि लोग उन्हें हटा देंगे, इसलिए वह आयकर विभाग द्वारा छापेमारी कर हमें डराना चाहते हैं, लेकिन हम डरेंगे नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के नेता जैनेंद्र यादव, उद्योगपति राहुल भसीन और मनोज यादव के घरों पर आयकर छापेमारी की जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :