शाहजहांपुर में बोले PM – पहले बेटियों का स्कूल-कॉलेज जाना मुश्किल था, दंगे होते थे, अब हालात बदल गए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इतना बड़ा यूपी चलाने के लिए ताकत और जोश की जरूरत होती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इतना बड़ा यूपी चलाने के लिए ताकत और जोश की जरूरत होती है। सरकार इस दोहरे इंजन को पूरा कर रही है। इतने बड़े यूपी को चलाने के लिए उतनी ही ताकत चाहिए। सरकार इस दोहरे इंजन को पूरा कर रही है। गंगा एक्सप्रेस-वे खुलेगा यूपी की तरक्की के दरवाजे।

इसे भी पढ़ें – बहराइच: बाढ़ पीड़ितों का नहीं मिला मुआवजा, सपा नेता ने उठाई मुआवजे की मांग

मोदी ने कहा कि पहले लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते थे, स्कूली शिक्षा के कारण उनका कॉलेज जाना मुश्किल था। दंगे और आगजनी कब और कहां हुई, यह कोई नहीं कह सकता। लेकिन पिछले साढ़े चार साल में योगी जी की सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए काफी मेहनत की है। चीजें बदल गई।

मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें

  • योगी+यूपी बहुत उपयोगी है
  • मोदी+योगी भी यूपी के लिए उपयोगी
  • पहले सड़क पर कट्‌टा लहराने वाले दिखते थे, अब उन पर बुलडोजर चलता है
  • अयोध्या, मथुरा, काशी का विकास और गंगा की सफाई विपक्ष को रास नहीं हो आ रही है।
  • पहले लड़कियां सुरक्षित नहीं नहीं थी, कभी भी दंगे हो जाते थे, आग लग जाती थी। अब हालात बदल गए हैं।

Related Articles

Back to top button