महाराजगंज: बढ़ेपुरवा में राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा
तहसील निचलौल के चंद दूरी पर गांव बड़े पुरवा में कोटेदार द्वारा राशन सामग्री नहीं दिए जाने को लेकर कोटेदार पर लगाया आरोप। इन दिनों कुछ जिला महाराजगंज में कोटेदारों का भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता के हिस्से के राशन सामग्री नहीं दिया जा रहा है।
महाराजगंज (Maharajganj): तहसील निचलौल के चंद दूरी पर गांव बड़े पुरवा में कोटेदार द्वारा राशन सामग्री नहीं दिए जाने को लेकर कोटेदार पर लगाया आरोप। इन दिनों कुछ जिला महाराजगंज (Maharajganj) में कोटेदारों का भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता के हिस्से के राशन सामग्री नहीं दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – महराजगंज : बढ़ेपुरवा में राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा
ग्रामीणों का कोटेदार पर सीधा आरोप है कि कोटेदार पूरा राशन उन्हें नहीं देते हैं सरकार के वादों दावों के बाद भी ग्रामीणों के पास नहीं पहुंच रहा है। राशन सामग्री सरकार का आदेश है कि हर गरीब तक राशन सामग्री पहुंचे लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि राशन सामग्री बीच रास्ते में ही गायब हो जा रहा है।
कोटेदारों को न सरकार न सिस्टम न मंत्री न सांसद व विधायक किसी का खौफ नहीं
इस संबंध में कोटेदार बेचई प्रसाद ने बताया सरकार का आदेश है कि राशन जनता में बांटा जाए केवल राशन सामग्री अंतोदय कार्ड धारकों को मिला है, लेकिन अधिकारियों द्वारा आधे अधूरे सामानों को लेकर मुश्किलें बढ़ा दी जाती है और जनता मानने को तैयार नहीं कुछ दिनों में सभी सामान आ जाएंगे तो वितरित किया जाएगा।
राज्य सरकार अपनी तरफ से राशन छूट देने का काम कर रही है।
- 1 लीटर खाद्य तेल
- 1 किलो नमक
- 1 किलो चीनी
- 1 किलो चना
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :