नई दिल्ली: डीजल की कीमत में आज फिर हुई बढ़ोतरी, तो पेट्रोल पहुंचा 80 के पार
नई दिल्ली. आज डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई है। डीजल में 13 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ वहीं पेट्रोल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। दिल्ली में डीजल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में डीजल की कीमत 81.18 रुपए प्रति लीटर तो वहीं पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपए प्रति लीटर है।
हालांकि आज पेट्रोल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। वह 80.43 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
डीजल की कीमतों में आज फिर बढ़त,
13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी,
पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं,
दिल्ली में डीजल का भाव रिकॉर्ड स्तर पर,
दिल्ली में 81.18 रुपए प्रति लीटर डीजल,
पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपए प्रति लीटर।
आपको बता दें, ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :