बरेली विकास प्राधिकरण हुआ बेपरवाह, हो रहा अवैध निर्माण

बरेली में बीडीए के जूनियर इंजीनियर खुलेआम अवैध निर्माण कराकर राजस्व का नुकसान करवा रहे हैं।

बरेली (Bareilly)  में विकास प्राधिकरण के जे ई पर कई दिनों से आरोप-प्रत्यारोप लगते आ रहे हैं जिसकी शिकायत मंडलायुक्त से की गई तो पता चला कि वहीं के एक निवासी ने मंडलायुक्त को प्रार्थना पत्र सौंपा था बह सही है, बरेली (Bareilly)  में बीडीए के जूनियर इंजीनियर खुलेआम अवैध निर्माण कराकर राजस्व का नुकसान करवा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – रायबरेली: अखिलेश यादव ने बस में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

अपने क्षेत्र में बिना नक्सा पास किए हुए बिल्डिंग, हॉस्पिटल नारियवाल चौराहे पर बनाया जा रहा है जो कि पूर्ण रूप से अवैध हैं।

जूनियर इंजीनियर अपने वित्तीय लेन देन के चलते बनवा रहे हैं, इस क्षेत्र का जे ई दबंग बताया जाता है उच्च अधिकारियों तथा शिकायत के बावजूद भी दबंग्ग जेई ने हॉस्पिटल का काम नहीं रुकवाया जब इसकी पुष्टि सचिव योगेंद्र कुमार से की गई तो उन्होंने जमकर जेई को लताड़ लगाई।

रिपोर्ट – फजलुर रहमान

Related Articles

Back to top button