कौशाम्बी: शिक्षक संघ के बैनर तले किया गया सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण
भारत की एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व योगदान देने वाले लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर कौशांबी जिले के मंझनपुर तहसील के ग्राम सभा म्योहर में शिक्षक संघ के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कौशाम्बी (Kaushambi): भारत की एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व योगदान देने वाले लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर कौशांबी (Kaushambi) जिले के मंझनपुर तहसील के ग्राम सभा म्योहर में शिक्षक संघ के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पूर्व सपा सांसद व अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बालकुमार पटेल ने भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण शिक्षक संघ के आयोजक अरविंद कुमार सिंह, अरुण गोविल सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे किया गया है।
इसे भी पढ़ें – सुल्तानपुर: धान खरीद में धांधली, कांग्रेस पार्टी का महासंग्राम, कांग्रेसियों ने कहा लड़ाई अब आर या पार
बतादें की वहीं शिक्षक संघ नेवादा ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने मंचासीन होते हुए कहा कि लौह पुरुष के द्वारा भारत की एकता और अखंडता के लिए प्रधानमंत्री पद का परित्याग कर दिया गया था वहीं मौजूदा सरकार पर परोक्ष रूप से हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि आज भी कभी-कभी तानाशाही सरकारें देखने को मिलती हैं जो सरकार किसान मजदूर और जनता के हित में कार्य नहीं करती वह सिर्फ सत्ता की भूखी होती है।
वही पत्रकारों से हुई बातचीत में पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल ने कहा कि हम सरदार वल्लभभाई पटेल का राष्ट्रीय स्मारक बनाने व राष्ट्रीय छुट्टी घोषित करने की मौजूदा सरकार से अपील करते है भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश और प्रदेश से लोहा बटोर कर सरदार वल्लभभाई के नाम से चुनाव लड़कर सत्ता में आने वाली बीजेपी सरकार आज उन्हीं को सम्मान देने से परहेज कर रही है आने वाले समय में जनता द्वारा इसका फैसला किया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :