महात्मा गांधी के चरित्र पर उंगली उठा रहा बीजेपी का ये नेता, पार्टी बोली लेगी एक्शन
आज BJP चेयरमैन पति ने राष्ट्रपिता (Father of Nation) के चरित्र पर की अभद्र टिप्पणी, जिसको लेकर सपा के पूर्व विधायक बोले-नफरत की है
सुल्तानपुर: आज BJP चेयरमैन पति ने राष्ट्रपिता (Father of Nation) के चरित्र पर की अभद्र टिप्पणी, जिसको लेकर सपा के पूर्व विधायक बोले-नफरत की है संघ की विचारधारा चेयरमैन पति इस विचारधारा के एक छोटे से अंग,तो वही इस प्रकरण को लेकर मुकदमा दर्ज कराने की कवायद में जुटा कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ, बीजेपी जिलाध्यक्ष का बयान-पार्टी लेगी एक्शन।
अजय जायसवाल ने किया अभद्र टिप्पणी
बताते चलें कि राष्ट्रपिता (Father of Nation) के चरित्र को लेकर बीजेपी नगरपालिका के अध्यक्ष पति अजय जायसवाल ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर डाला है। जिसको लेकर जिले के राजनैतिक गलियारे में भारी उबाल है। सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा ने तो खुले स्वरों में कहा है कि संघ की विचारधारा नफरत की विचारधारा है, देश को बांटने की विचारधारा है, सत्ता को प्राप्त करके समाज में फूट डालकर के राज करने की विचारधारा है। चेयरमैन पति इस विचारधारा के एक छोटे से अंग हैं। तो वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का विधि प्रकोष्ठ बहुत जल्द इन पर मुकदमा दर्ज कराने का काम करेगा। उधर बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा का कहना है कि हम उसको देखेगे और पार्टी एक्शन भी लेगी।
इसे भी पढ़ें – स्पाइसी हक्का नूडल्स घर पर बनाने की रेसिपी देखिए यहाँ
बरहाल चेयरमैन पति की बेहद शर्मनाक पोस्ट पर सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा ने आगे कहा कि मैं दस्तावेज के आधार पर एक छोटा सा उदाहरण दिखाना चाहता हूं। नाथूराम गोडसे जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की थी मेरे हाथ में एक किताब है जिसमें लिखा है कि 1944 में उन्होंने सावरकर के 15 हजार के सहयोग से अग्रणी नाम की एक समाचार पत्र शुरु किया था महाराष्ट्र में। उसमें एक कार्टून छपा था जिसमें गांधी जी के दस सिर दिखाए गए थे। जिनके ऊपर श्यामाप्रसाद मुखर्जी और सावरकर हमला कर रहे हैं राम और लक्ष्मण बनकर। उन दस चेहरों में एक चेहरा सुभाष चंद बोस, डॉ. अंबेडकर का भी चेहरा है। तो जिस विचारधारा के लोग सुभाष चंद बोस और डॉ. अंबेडकर का एक सिर मान सकते हैं तो वो विचारधारा अगर गांधी के चरित्र हनन का प्रयास कर रही है तो इसमें ताज्जुब नहीं होना चाहिए।
साथ ही साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक राणा ने कहा है कि नगरपालिका चेयरमैन पति का स्वभाव ही है विवादस्पद बयान देना। महापुरुषों के बारे में ओछी टिप्पणी करना। यही करके वो अपनी राजनीति चला रहे हैं। महात्मा गांधी कोई व्यक्ति नहीं वो एक विचारधारा थे। जिनका सम्मान भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में है। आज भी ब्रिटेन की पॉरलयमेंट के सामनें उनका स्टैचू बना हुआ है। उनके बारे में ऐसी ओछी टिप्पणी करना उनकी घृणित मानसिकता का परिचायक है। एक तरफ मोदी जी जिनको यह अपना आदर्श मानते हैं वो उनकी जयंती मनाते हैं विदेशों में जाकर सर झुकाते हैं। यहां आने पर गोडसे के आगे सर झुकाते हैं। इनके पास अब बताने को कुछ नहीं है। चुनाव नजदीक आने पर यह और भी उल्टी सीधी बातें करेगे। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने भगवान परशुराम को लेकर भी टिप्पणी की थी।
अवगत कराते चले कि पूर्व में भगवान परशुराम और पैगम्बर मोहम्मद को लेकर भी अजय जायसवाल के द्वारा अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर कर चुके हैं। इन मामलों में इनके विरुद्ध आईटी एक्ट में अभियोग भी कोतवाली नगर में दर्ज हुआ है। अब राष्ट्रपिता को लेकर उन्होंने अभद्र टिप्पणी किया है। हैरत की बात तो यह है कि छोटे-छोटे मामलों में कार्रवाई करने वाले पुलिस के उच्च अधिकारी और सर्विलांस सेल इस मामले में चुप्पी साधे बैठी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :