जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में तीन जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को हुए आतंकी हमले में अब तक तीन जवान शहीद हो चुके हैं। सोमवार को आतंकियों ने पुलिस बस पर फायरिंग कर दी।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर में सोमवार को हुए आतंकी हमले में अब तक तीन जवान शहीद हो चुके हैं। सोमवार को आतंकियों ने पुलिस बस पर फायरिंग कर दी। इस आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। जबकि 12 जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि अब एक और युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। 11 घायल जवानों का अभी इलाज चल रहा है।

तीन जवान शहीद

श्रीनगर के जेवन इलाके में सोमवार शाम बाइक सवार आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस की बस को घेर लिया और दो तरफ से फायरिंग कर दी। इस हमले में अब तक तीन जवान शहीद हो चुके हैं। जबकि 11 जवान घायल हैं। इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने भी सुरक्षाबलों से हमले की पूरी रिपोर्ट मांगी थी।

इसे पढ़ें – लखीमपुर खीरी कांड : घटना नही साजिश, जोड़ी जाएंगी धारा 307 व 326

बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी कर जब जेवन स्थित पुलिस मुख्यालय लौट रहे थे तभी बाइक सवार आतंकियों ने बस पर घात लगाकर हमला कर दिया और तीनों ओर से फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की इस फायरिंग का जवाब हथियारों के अभाव में पुलिसकर्मी जवाब नहीं दे पाए। वहीं, यह सिर्फ बुलेट प्रूफ नहीं था, इसलिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को हमले में भागने का मौका नहीं मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जानकारी मांगी है। उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button