काशी विश्वनाथ धाम आस्‍था के साथ अतित के गौरव का दर्शन कराएगा- डा. आर. ए.वर्मा       

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र व देश के शिव भक्तों को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने भव्य व नव्य श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर का शुभारंभ किया।

सुल्तानपुर: आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र व देश के शिव भक्तों को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने भव्य व नव्य श्री काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) कारिडोर का शुभारंभ किया। बताते चलें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath) के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान आज भारतीय जनता पार्टी ने जिले के 372 शक्ति केंद्रों के एक – एक धार्मिक स्थल पर हवन पूजन व कीर्तन के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सुना।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आरए.वर्मा ने दियरा घाट स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक व हवन- पूजन कर प्रधानमंत्री (PM Modi) के कार्यक्रम को सुना।

इसे भी पढ़ें – देवबंद का नाम बदलकर देववृंद होना चाहिए – रावल शिव प्रकाश महाराज

तो वही इस दौरान डा.वर्मा ने कहा अब काशी की तस्वीर विश्व फलक पर एक नए रूप में दिखेगी। उन्होंने कहा आज का दिन भारतीय संस्कृति के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है। काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) कारिडोर ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्र की रंगत को बदल दिया है। अब घाट से सीधे मंदिर दिखाई देगा।

देश की सत्ता में 2014 में आने के बाद से पीएम मोदी के कई विकास कार्यों में काशी विश्वनाथ कारिडोर  देश को एक नायाब तोहफा है। 5 लाख वर्ग फीट में फैला काशी विश्वनाथ धाम आस्‍था के साथ अतित के गौरव का दर्शन कराएगा।जबकि पहले का परिसर सिर्फ 3000 वर्ग फुट तक सीमित था। पीएम मोदी ने नव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रांगण में श्रमयोगियों व कर्म-साधकों का सम्मान भी किया।

ये लोग रहे मौजूद

साथ ही साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश द्विवेदी, जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,भूपेंद्र पाठक आदि ने कादीपुर शिव मंदिर, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार, प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, दिनेश चौरसिया, रचना अग्रवाल आदि ने रामलीला मैदान परिसर स्थित शिवमंदिर पर तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्य, नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल,प्रवीण मिश्रा संतोष दुबे,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,प्रवीण मिश्र,प्रदीप बरनवाल आदि ने कोतवाली के पीछे हनुमान मंदिर,हवन पूजन कीर्तन के साथ प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण देखा।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल,महामंत्री संदीप सिंह, विजय त्रिपाठी, राजेश सिंह, मनोज मौर्या,जगदीश चौरसिया, मनोज श्रीवास्तव,राम अभिलाख सिंह, संदीप तिवारी, संदीप पांडे एवं जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न मंदिरों में जाकर हवन पूजन किया और प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को टीवी, एलईडी,नमो ऐप आदि के माध्यम से देखा।

रिपोर्ट – संतोष पांडेय

Related Articles

Back to top button