दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले आई बड़ी खबर, मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हुए ये खिलाडी
दक्षिण अफ्रीका (SA) के दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम (IND) को बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए.
अगर रोहित की चोट गंभीर हुई, तो यह टीम इंडिया के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. भारतीय टीम 15 या 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना होगी और टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से हो जाएगी.
पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान करते वक्त बीसीसीआई ने बताया था कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान होंगे और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर उनकी कप्तानी में ही वनडे सीरीज खेली जाएगी.
इसके मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग और तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :