असदुद्दीन ओवैसी शोषित वंचित समाज जनसभा में सपा बसपा कांग्रेस भाजपा पार्टियों पर जमकर बरसे
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) शहर की आर्यनगर और सीसामऊ विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी तलाश रही है।
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) शहर की आर्यनगर और सीसामऊ विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी तलाश रही है। छावनी विधानसभा पर पार्टी का विशेष फोकस है। कानपुर के जीआईसी ग्राउंड में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) कार्यक्रम में बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता अपने बेटे अली के साथ पहुंची। शाइस्ता ने अतीक अहमद की चिट्ठी पढ़ी और लोगों से अपील की कि वे उनके पति की रिहाई के लिए दुआ करें।
जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी कानपुर में एआईएमआईएम के कार्यक्रम में पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के साथ मंच पर दिखीं। बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता यहां अपने बेटे अली के साथ पहुंची थीं। शाइस्ता ने जनता को संबोधित किया और बाहुबली पति की चिट्ठी पढ़ी। भावुक होकर चिट्ठी पढ़ते समय शाइस्ता ने लोगों से अपील की कि वे उनके पति अतीक अहमद की रिहाई के लिए दुआ करें।
बाहुबली की चिट्ठी पढ़ते हुए पत्नी शाईस्ता ने कहा कि अतीक अहमद अहमदाबाद की जेल में हैं। अतीक अहमद का छोटा भाई अशरफ बरेली जेल में है। बड़ा बेटा उमर जो कि सिर्फ 23 साल का है उसे भी फर्जी़ मुकदमों में फंसाया गया है। शाईस्ता ने कहा कि मुसलमान वोट का समंदर है और उसे शक की नजर से देखा जाता है, जबकि इतिहास गवाह है कि मुसलमानों ने मुल्क के साथ हमेशा वफादारी की है।
मुस्लमानों ने देश के हित मेंं कियें हैं कई काम
गुजरात की साबरमती जेल में बाहुबली अतीक बंद है। अतीक अहमद की चिट्ठी करते हुए कहा कि सर में जो स्लिम होने अंग्रेजों की ईंट से ईंट बजा दी थी। 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ जेहाद हुआ था और अब इंसाफ के लिए उठना पड़ेगा। ओवैसी ने कहा कि तुम इस तारीख की सरजमीं पर बसने वाले लोग हो तुम एक चिंगारी दिखाओ। एक हरकत दिखाओ जिस तरह हमारे तुम्हारे बुज़ुर्गों ने सन् सत्तावन में अंग्रेज़ों के खिलाफ जेहाद किया था। उन्होंने कहा कि मेरठ की ज़मीं पर बसने वाले लोग तुम आज़ादी के वारिस हो। तुमको हरकत करना पड़ेगा। तुम्हें इंसाफ के लिए उठना पड़ेगा। तुमको मायूसी को खत्म करना पड़ेगा। तुम्हें अपनी बुजुर्गों की कहानियों को दोहराना पड़ेगा।
विपक्ष की पार्टियों पर तीखा प्रहार
कानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सपा बसपा कांग्रेस भाजपा पर तीखा प्रहार किया। जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसीउत्तर प्रदेश में हर समाज का अपना एक नेता है यादवों ने मुलायम सिंह को अपना नेता मान रखा है। दलितों ने मायावती को अपना नेता मान लिया है। ब्राह्मणों, ठाकुरों सहित अन्य जातियों ने भी अपना अपना नेता चुन रखा है जिससे वह अपनी जाति का प्रतिनिधित्व कर उत्तर प्रदेश के सियासत ने विशेष स्थान रखते हुए मंत्री बनते आए हैं और अपनी अपनी जाति को बढ़ावा दिया है।
हमारे जाति का कोई रहनुमा चेहरा नही
उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों की आबादी 20 परसेंट से भी ज्यादा है फिर भी हम अपना मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री नहीं दे पाते क्योंकि हम लोगों को सिर्फ आज तक वोट समझा गया है और हमारी जाति का कोई भी रहनुमा यह चेहरा नहीं है जिसको हम नेता मानकर उत्तर प्रदेश की सियासत में प्रमुख स्थान पा सके। ओवैसी ने कहा हमसे कम परसेंटेज की आबादी वाले जाति के लोग मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की दौड़ पर हैं अखिलेश ने इसीलिए हमारे साथ गठजोड़ नहीं किया क्योंकि हम एक नहीं है हमें सिर्फ यह समझा जाता है कि जो भाजपा को हराएगा हम उसके साथ हो जाए अब हमें यह नहीं करना। हमसे डरा करो किया जाता है अब हमें डरने की जरूरत है।
देश की आजादी के बाद से ही सियासी दलों ने मुस्लिमों के साथ धोखा किया है, उनके वो वोट तो लिया है लेकिन दिया कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस समाज का नेता नहीं होता, उसे अपना हक नहीं मिल पाता। ऐसे ही मुस्लिमों को अपने हक पाने के लिए, अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए अपने समाज का नेता होना जरूरी है।
ओवैसी ने कहा कि सियासत में सिर्फ ताकत की आवाज सुनी जाती है। जिसके पास सांसद या विधायक जैसे नुमाइंदे हैं, सिर्फ उन्हें सुना जाता है। बाकी को छोड़ दिया जाता है। अब देखना यह है कि आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनावों में ओवैसी की जनसभाओं में होने वाली भीड़ उनकी तकरीरों से वोटों में तब्दील होती है या नहीं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :