वृंदावन: स्वच्छता जन जागरण रैली का ऊर्जा मंत्री ने किया शुभारंभ
धर्म नगरी वृंदावनऔर मथुरा स्वच्छ रहे। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में मथुरा-वृंदावन नगर निगम को टॉप टेन में स्थान मिले।
वृंदावन। धर्म नगरी वृंदावन (Vrindavan) और मथुरा स्वच्छ रहे। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में मथुरा-वृंदावन (Vrindavan) नगर निगम को टॉप टेन में स्थान मिले। इसके लिए अभियान की शुरुआत शुक्रवार को धर्म नगरी वृंदावन से की गई।
इसे भी पढ़ें – अगले साल से अस्पताल में इलाज कराना हो सकता है महंगा
नगर निगम चौराहा स्थित गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में नगर के विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्रा भी शामिल हुए। जहां मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लोगों से स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।
स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरुक
वहीं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से आयोजित जन जागरण का रैली का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, महापौर डॉक्टर मुकेश आर्यबन्धु आदि ने हरी झंडी दिखाकर एवं करतल ध्वनि के साथ किया।
इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने हजारीमल सोमानी नगर निगम इंटर कॉलेज के खेल मैदान का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने क्रिकेट ग्राउंड की आवश्यकता को देखते हुए जल्द ही कार्य शुरू कराने की बात कही।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :