महाराजगंज में उपमुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान कई विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज महराजगंज जनपद के नौतनवा विधानसभा के अड्डा बाजार में स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की लगभग साढ़े ग्यारह करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister)  डॉ दिनेश शर्मा ने आज महराजगंज जनपद के नौतनवा विधानसभा के अड्डा बाजार में स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की लगभग साढ़े ग्यारह करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चेक प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister)  ने भाजपा सरकार की विकास की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

कई परियोजनाओं का हुआ जीर्णोधार

उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) डॉक्टर दिनेश शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूरे प्रदेश के विकास का संकल्प बीजेपी ने पूरा किया है पूर्वांचल बहुत पिछड़ा हुआ था। बीजेपी की सरकार ने पूर्वांचल में एक्सप्रेसवे, चौड़ी फोरलेन सड़कें, एम्स, खाद कारखाना, मेडिकल कॉलेज, रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार, गांव में सड़कें प्रधानमंत्री आवास सड़क विद्यालयों का निर्माण कालेजों एवं विश्वविद्यालय का निर्माण हुआ है पूर्वांचल का विकास इसलिए हुआ क्योंकि पूर्वांचल अति पिछड़ा रहा है पहली बार एक जवाबदेही सरकार बनी है जिसने विकास की योजनाओं को पूरा किया है आज लोगों का भाजपा के साथ योगी और मोदी में विश्वास बढ़ा है। विपक्ष आज मुद्दा विहीन हो गया है। जाति धर्म संप्रदाय के आधार पर लोगों को बांटकर जो सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहे हैं उनका सपना चूर होगा।

इसे भी पढ़ें – अगले साल से अस्पताल में इलाज कराना हो सकता है महंगा

अखिलेश यादव के बयान की बीजेपी को लाल टोपी ही सत्ता से हटाएगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पहले तय करें कि वह बहन जी से आगे रहेंगे कि बहनजी से पीछे रहेंगे बीजेपी से वह लोग कोसों दूर हैं यहां लड़ाई सपा बसपा कांग्रेस और दूसरे दलों की आपस में है कौन दूसरे नंबर पर आए इसकी लड़ाई वह लोग लड़ रहे है।

सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वह अभूतपूर्व व्यक्तित्व के धनी रहे हैं वह विराट हृदय के दृढ़ संकल्पित व्यक्ति थे वह पल पल देश की रक्षा और देश की सुरक्षा के लिए समर्पित थे आज वह हमारे बीच नहीं हैं ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें।

रिपोर्टर – अशफाक खान

Related Articles

Back to top button