बरेली : 11 दिसंबर को लग रही है राष्ट्रीय लोक अदालत

बरेली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला बरेली में 11 दिसंबर 2021 को किया जा रहा है।

बरेली (Bareilly)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला बरेली में 11 दिसंबर 2021 को किया जा रहा है, जिसके संबंध में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली (Bareilly) जनपद न्यायाधीश श्रीमती रेणु अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में 40 हजार से ज्यादा मुकदमे लगाए गए है, बैंको के 12 हजार से ज्यादा नोटिस प्राधिकरण से जारी करे गए हैं।

इसे भी पढ़ें – दहेज लोभी ने दो लाख न मिलने पर शादी से किया इंकार, 19 दिसम्बर को आनी थी बारात

प्रेस वार्ता में जिला जज ने आम जनता से अपील  करी है कि मुकदमों कि भागदौड़ से बचते हुए वादकारी लोक अदालत के माध्यम से अपने मुकदमों को समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकते हैं।

चालान दिक्कते होंगी दूर

जिला जज द्वारा बताया गया कि ई चालान कि दिक्कतों को दूर करने के लिए न्यायालय में ई कोर्ट बनाई गई है जिनमें वादकारियों के ई चालान का निस्तारण किया जाएगा, साथ ही लोक अदालत में हेल्प डेस्क का एक स्थान बनाया जा रहा है जिसमे जाकर वादकारी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

रिपोर्टर – फजलुर रहमान

Related Articles

Back to top button