लखनऊ यूनिवर्सिटी ने MBA में शुरु किया 2 वर्षीय पाठ्यक्रम, छात्रों को दी जाएगी आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा

लखनऊ. लखनऊ युनिवर्सिटी ने एमबीए में 2 वर्षीय पाठ्यक्रम की शुरुआत की है। बताया जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित होकर लखनऊ यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया है। 2 वर्षीय पाठ्यक्रम में छात्रों को लघु उद्योगों के जरिए कैसे आत्मनिर्भर बने इसकी शिक्षा दी जाएगी। कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई हमेशा से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान संस्थान के प्रभारी प्रो मनोज अग्रवाल ने बताया कि दो वर्षीय एमबीए कोर्स युवा उद्यमियों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रशिक्षित करेगा। साथ ही मौजूदा पारिवारिक व्यवसायों के साथ युवाओं को सामाजिक रूप से संवेदनशील बिजनेस लीडर्स बनने में सक्षम करेगा।

इस कोर्स को कई नवीन शिक्षण विधियों जैसे इनक्यूबेशन सेंटर, हैंड्स ऑन ट्रेनिंग और बौद्धिक संपदा अधिकार सेल के साथ भी जोड़ा जाएगा। इस कोर्स में छात्रों को समस्या को सुलझाने, वैचारिक निर्णय लेने के कौशल को बढ़ाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button