महोबा: फर्जी मुकदमें फंसाया गया युवक, न्याय के लिए लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक युवक को फर्जी मुकदमें में फसाए जाने के आरोप लगें हैं। तकरीबन एक सैकड़ा से अधिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक को न्याय दिलाए जाने के लिए की अपील एसपी महोबा से की है।

उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) जनपद में एक युवक को फर्जी मुकदमें में फसाए जाने के आरोप लगें हैं। तकरीबन एक सैकड़ा से अधिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक को न्याय दिलाए जाने के लिए की अपील एसपी महोबा (Mahoba) से की है। युवक के परिवार का आरोप है की उसे सोचीं समझी शाजिस के तहत फसाया गया है। जिसकी जांच की जानी चाहिए ताकि पीड़ित युवक को न्याय मिल सके। इसी के साथ ही बजरंग दल के सदस्यों ने युवक को न्याय न दिए जाने पर प्रशासन को अनशन की चेतावनी दी है।

क्या है पूरा मामला

मामला कबरई थानाक्षेत्र का है, जहां खाकी पर कपिल तिवारी नाम के युवक को जबरन फसाए जाने के आरोप लगें हैं। शहर के एसपी ऑफिस पहुचे बजरंग दल एक सैकड़ा से अधिक सदस्यों ने एसपी महोबा सुधा सिंह से मुलाकात कर कपिल को न्याय दिलाने की अपील की है। उन्होने कहा है की सोचीं समझी शाजिस के तहत कपिल तिवारी को जबरन शिकार बनाया गया है। साथ ही साथ पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा है की कबरई में इस वख्त एक गैंग द्वारा इस तरह के काले कारनामों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – सरकार बनी तो सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 40 फीसदी आरक्षण- प्रियंका गांधी वाड्रा

जिनका जल्द अगर पर्दाफास न किया गया तो ये गैंग अन्य लोगों को भी अपना निशाना बनाएगा। उन्होने कहा है कपिल को जल्द न्याय न मिलने पर वो आमरण अनशन का भी सहारा ले सकतें हैं। हाल फिलहाल एसपी महोबा ने पीड़ित परिवार के सदस्यों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button