सरकार बनी तो सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 40 फीसदी आरक्षण- प्रियंका गांधी वाड्रा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को यहां यूपी कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पार्टी का महिला घोषणापत्र जारी किया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने बुधवार को यहां यूपी कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पार्टी का महिला घोषणापत्र जारी किया। विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महिलाओं के मुद्दे पर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आवाज उठा रही है।
इसे भी पढ़ें – हमीरपुर: नेशनल हाइवे में जाम लगाकर प्रदर्शन
इसलिए पार्टी ने विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए अलग से घोषणापत्र प्रकाशित करने का फैसला किया है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगे कहा, ‘आज की महिलाएं लड़ना चाहती हैं। इसी भावना को ध्यान में रखकर हमने यह घोषणापत्र तैयार किया है। ताकि इस लड़ाई में महिलाओं की मदद की जा सके। प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने घोषणा की है कि अगर यूपी में कांग्रेस की सरकार आती है तो सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
40 प्रतिशत शीट महिलाओं के लिए
प्रियंका गांधी वाड्रा (Piyanka Gandhi) ने कहा कि महिलाओं के लिए घोषणापत्र को छह भागों में बांटा गया है। पहला है स्वाभिमान, दूसरा है आत्मनिर्भरता, तीसरा है शिक्षा, चौथा है सम्मान, पांचवां है सुरक्षा और छठा है स्वास्थ्य। उन्होंने कहा कि 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने की घोषणा की गई है. अब इसे बढ़ाकर 50 फीसदी किया जाएगा। इसके जरिए हम राजनीति में महिलाओं की असमानता को खत्म करने का प्रयास करेंगे। वर्तमान में संसद और विधानसभाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 14 प्रतिशत से भी कम है। यह प्रतिशत बढ़ेगा क्योंकि महिलाओं को टिकट में अधिक अवसर मिलेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :