BREAKING NEWS : हेलीकाप्टर क्रैश होने के बाद सीडीएस बिपिन रावत को लेकर आयी के बड़ी खबर

तमिलनाडु के नीलगिरी में सेना का हेलीकॉप्टर (helicopter) क्रैश हो गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसे के पीछे की वजह क्या है इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश..हेलिकॉप्टर में बैठे थे 14 अधिकारी..4 अधिकारियों के निकले गए शव…सीडीएस बिपिन रावत भी हेलिकॉप्टर में थे मौजूद…कुन्नूर के रास्ते उंटी में हादसा.

कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS रावत भी दे मौजूद, तीन का रेस्क्यू। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है।

CDS Bipin Rawat after helicopter crash:-

इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सवार थे। बताया जा रहा है कि 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

इन सभी को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है। चौथे शख्स की तलाश जारी है। NSA अजीत डोभाल जी को जिम्मेदारी दी गई है सर्च ऑपरेशन की.

ऊंटी वेलिंगटन से दिल्ली लौटते वक्त हुआ हादसा
कार्यक्रम ऊंटी के वेलिंगटन में आयोजित किया गया था। वहां सीडीएस जनरल रावत लेक्चर देकर लौट रहे थे। ऊंटी वेंलिगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज है। हेलिकॉप्टर में सीडीएस और उनकी पत्नी के साथ ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी थे जो सीडीएस के स्टाफ ऑफिसर थे। साथ ही, दो पायलट भी साथ में थे। बताया जा रहा है कि सीडीएस को ले जाने वाले विमान या हेलिकॉप्टर के उड़ाने का खास प्रॉटोकॉल होता है।

सेना के एक अधिकारी ने CDS बिपिन रावत को अर्पित की श्रद्धांजलि:-

सेना के एक अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की है जबकि सेना की तरफ से अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है। सेना की माने तो जनरल बिपिन रावत अभी घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।

 

Related Articles

Back to top button