मुख्यमंत्री योगी आज मथुरा में 201.16 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार मांट में जनसभा को संबोधित करेंगे। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए थे।

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार मांट में जनसभा को संबोधित करेंगे। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह 201.16 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा पदाधिकारी मंगलवार को दिनभर तैयारियों में जुटे रहे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से सभास्थल पर पहुंचेंगे। वह लगभग ढाई घंटे तक यहां रहेंगे।

मुख्यमंत्री मांट के ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में 201.16 करोड़ रुपये की 196 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी लाभार्थियों को दिए जाएंगे। कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, विधायक कारिंदा सिंह, विधायक पूरन प्रकाश मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button