महाराजगंज – करोड़ों की लागत से बना बांध हमेशा की तरह इस साल फिर टूटा

महाराजगंज – नेपाल की पहाड़ियों में पिछले तीन चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने यूपी के मैदानी इलाकों की मुश्किलें बढ़ा दी है। हर जगह त्राहि त्राहि मचा हुआ है. वही महराजगंज निचलौल के करोड़ों की लागत से बने महाव नाले का तटबंध टूट गया है.

उक्त नाला अलग अलग जगह से करीब 10 मीटर टूट गए हैं जिससे किसानों की सैकड़ो एकड़ धान की फसल जलमग्न हो गई हैं किसानों के चेहरे पर मायूसी का दर्द नजर आ रहा है। लोगो की सुरक्षा के लिए बनाई गई पुलिस चौकी को भी पानी ने अपने आगोश में ले लिया।

पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से त्राहि त्राहि कर रही वही नेपाल की पहाड़ियों में पिछले तीन चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने यूपी के मैदानी इलाकों की मुश्किलें बढ़ा दी है। हर जगह त्राहि त्राहि मचा हुआ है, वही महराजगंज निचलौल तहसील के लक्ष्मीपुर भुजहवा में चन्दन नदी के ओवरफ्लो होने से नदी का पानी गांव में घुस गया। लोगो की सुरक्षा के लिए बनाई गई पुलिस चौकी को भी पानी ने अपने आगोश में ले लिया।

हर तरफ पानी ही पानी फैल गया लोगों के घरों में पानी घुस गया। क्या स्कूल क्या घर का किचन सब जगह पानी ही पानी। वही एकाएक नेपाल के नदियों से पहुँचे पानी से अब भारतीय लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है।

Related Articles

Back to top button