शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज के फार्मासिस्ट निकले कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया गया क्वारंटाइन

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। अब शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज के फार्मासिस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। मेडिकल कॉलेज के फार्मासिस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही प्रशासने इमरजेंसी वार्ड को सैनिटाइजेशन कराया है।

सोमवार को मेडिकल कॉलेज में तैनात फार्मासिस्ट की भी जांच कराई गई। जिसके संक्रमित होने की मंगलवार को पुष्टि हुई। पुष्टि होते ही कॉलेज प्रशासन सहित प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो गए। उन्होंने तत्काल कोरोना संक्रमण को लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके तहत तत्काल मेडिकल काॅलेज के इमरजेंसी वार्ड को सैनिटाइज कराया। संक्रमित स्टाफ को भी एलटू में क्वारंटाइन करा दिया है। मेडिकल कॉलेज में अब तक एक डॉक्टर, चार स्टाफ नर्स, दो फार्मासिस्ट समेत दस कर्मचारी संक्रमित निकल चुके है।

Related Articles

Back to top button